बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं. इसके अलावा जब कभी फैंस से मुलाकात हो, तो ये सितारे, उनके साथ फोटोज भी खिंचवाते तो कभी उनकी मदद करते भी नजर आए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी एयरपोर्ट पर अपनी एक जबरा फैन से टकरा गईं. फीमेल फैन श्रद्धा को अपनी आंखों के सामने देख इमोशनल हो गईं. इसके बाद जो हुआ वो देखकर हर कोई श्रद्धा की तारीफ कर रहा है.
श्रद्धा कपूर का यह एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में श्रद्धा की एक फैन उनसे मिलकर भावुक हो उठीं. इसके बाद श्रद्धा ने उन्हें पूरा समय दिया और उनसे बातचीत की. इस दौरान श्रद्धा अपनी फैन को शांत रहने को कहती नजर आईं. फैन के एक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह श्रद्धा को देखकर कितनी एक्साइटेड थीं और इस वजह से उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. श्रद्धा ने भी इस फैन मोमेंट को अच्छे से हैंडल किया और फैन के साथ सेल्फी ली.
शादी के बाद रिया-करण की पहली तस्वीर आई सामने, मिठाई बांटते नजर आए अनिल कपूर
श्रद्धा के एयरपोर्ट आउटफिट में ये था खास
श्रद्धा का यह एयरपोर्ट लुक भी नोट करने वाला था. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स पहने थे जिनपर हिंदी में 'कपूर' प्रिंट किया हुआ था. बता दें श्रद्धा का सरनेम भी कपूर है. उन्होंने मुंह पर मास्क और आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था. श्रद्धा एकदम कैजुअल लुक में नजर आईं.
भुज से शेरशाह तक, स्वतंत्रता दिवस पर OTT प्लेटफॉर्म पर देखें ये देशभक्ति फिल्में
रणबीर संग श्रद्धा की अगली फिल्म
प्रोफेशल फ्रंट पर श्रद्धा कपूर इन दिनों लव रंजन की मूवी में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. दोनों ने कुछ दिनों पहले दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की थी. इससे पहले श्रद्धा को साहो, छिछोरे और स्त्री में देखा गया था. श्रद्धा कपूर को छिछोरे फिल्म के बाद काफी सराहना मिली थी. उनकी आने वाली फिल्म से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
aajtak.in