शिल्पा शेट्टी ने शेयर की कोरोना के नए वैरिएंट की तस्वीर, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

श‍िल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीम साझा क‍िया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'लेटेस्ट कोव‍िड वैर‍िएंट आ रहा है'. इस मीम में एक शख्स अतरंगी कपड़ों में एयरपोर्ट पर अपना लगेज लिए नजर आ रहा है.

Advertisement
श‍िल्पा शेट्टी श‍िल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • श‍िल्पा ने लोगों को चेताने के लिए अपनाया फनी स्टाइल
  • कोरोना वैर‍िएंट पर शेयर किया मीम

कोरोना वायरस के प्रकोप से अभी लोग अपने आप को संभाल ही रहे थे कि इसके नए वैर‍िएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया में दहशत फैल गई है. इस वैर‍िएंट को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है. लेक‍िन जिस तरह पिछले साल पैनडेमिक के समय बॉलीवुड स्टार्स ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक किया था, लगता है ओमिक्रॉन को लेकर भी इस कैंपेन की शुरुआत श‍िल्पा शेट्टी ने कर दी है. बस श‍िल्पा ने लोगों को आगाह करने का फनी स्टाइल अपनाया है. 

Advertisement

श‍िल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीम साझा क‍िया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'लेटेस्ट कोव‍िड वैर‍िएंट आ रहा है'. इस मीम में एक शख्स अतरंगी कपड़ों में एयरपोर्ट पर अपना लगेज लिए नजर आ रहा है. श‍िल्पा द्वारा शेयर इस मीम को देखकर आप भी सोचेंगे कि भला ये कौन सी बला है. अब बात चाहे इस शख्स की हो या फिर कोव‍िड वैर‍िएंट की, लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है. 

Antim प्रमोट करने गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, चलाया चरखा, PHOTOS 

श‍िल्पा शेट्टी इंस्टा स्टोरी

श‍िल्पा का पूरा पर‍िवार हुआ था कोरोना संक्रमित 

श‍िल्पा शेट्टी ने पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के समय कई फन वीड‍ियोज से फैंस का मनोरंजन किया था. वे लोगों को डायट और वर्कआउट के आसान ट‍िप्स भी दिया करती थीं. श‍िल्पा का पर‍िवार कोरोना से संक्रमित भी हुआ था लेक‍िन कुछ समय बाद सभी ठीक हो गए. 

Advertisement

लग्जरी हाउस से लेकर जिम तक, इन लग्जरी चीजों के मालिक हैं John Abraham

अच्छा नहीं रहा श‍िल्पा का यह साल 

एक्ट्रेस के लिए यह साल निजी कारणों को लेकर ठीक नहीं रहा. उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी के आरोप में जेल गए थे. इस दौरान श‍िल्पा ने खुद को और बच्चों को संभाला और काम भी करती रहीं. उन्होंने पर‍िवार में चल रही दिक्कतों को कभी जाह‍िर नहीं किया. फिलहाल, राज कुंद्रा जमानत पर बाहर हैं. दोनों पति-पत्नी इस कानूनी पचड़े से एक साथ डील कर रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement