Shamshera Box Office Collection Day 3: शमशेरा का ठंडा बिजनेस, शॉकिंग है ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन, फ्लॉप हुआ Ranbir Kapoor का कमबैक

Shamshera Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस की जंग हारती हुई दिख रही है. फिल्म के तीन दिनों के आंकड़े बताते हैं कि शमशेरा का मैजिक नहीं चला है. रणबीर ने इस फिल्म से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था. जो कि फ्लॉप होता दिख रहा है.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

Shamshera Box Office Collection Day 3: साल की मचअवेटेड फिल्म शमशेरा (Shamshera) को लेकर फैंस की जो उम्मीदें थीं वो टूटती हुई दिख रही हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए स्ट्रगल कर रही है. फिल्म का तीन दिनों का बिजनेस निराश करता है. पहले और दूसरे दिन सुस्त कमाई के बाद तीसरे दिन भी शमशेरा का डंका नहीं बजा है.

Advertisement

नहीं चली शमशेरा

पहले दिन शमशेरा (Shamshera) ने 10.25 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था. ठंडी शुरुआत के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म दूसरे दिन तगड़ी कमाई करेगी. मगर सभी उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिरते हुए निराशा हाथ लगी. मूवी ने शनिवार को सिर्फ 10.50 करोड़ ही कमाए. दो दिनों में शमशेरा ने 20.75 करोड़ का कलेक्शन किया. माना जा रहा था कि रविवार यानी तीसरे दिन शमशेरा की कमाई में ग्रोथ दिखेगी. लेकिन एक बार फिर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है.

तीन दिनों की ठंडी कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमशेरा ने रविवार को 11.50 करोड़ से 12.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है. तीन दिनों के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 32.75 करोड़ हो गया है. शमशेरा का तीन दिनों का ये बिजनेस वाकई में चौंकाने वाला है. जहां फिल्में इन दिनों 3 दिन में ही 50 करोड़ कमा रही हैं, ऐसे में शमशेरा का 30 करोड़ के आसपास कमाना हैरान करता है. वो भी तब जब शमशेरा (Shamshera) को टिकट खिड़की पर कोई कंप्टीशन नहीं मिला. जबरदस्त प्रमोशन और ट्रेंड के बावजूद शमशेरा बुरी तरह से पिटती दिख रही है. वीकेंड में कम कलेक्शन करने वाली शमशेरा के लिए वीकडेज में भारी कलेक्शन करना नामुमकिन जैसा है. 

Advertisement

करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म शमशेरा (Shamshera) को मिले जुले रिव्यू मिले हैं. फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ था इसकी हर ओर चर्चा थी. लुक पोस्टर्स हो या गाने, शमशेरा का जबरदस्त बज था. मगर फिल्म को मूवी लवर्स ने ठंडा रिस्पॉन्स दिया है. इसे देखकर तो यही लगता है कि 4 साल के बाद रणबीर कपूर का ये कमबैक बुरी तरह फ्लॉप हुआ है.

आपकी क्या राय है इस फिल्म के बारे में, कमेंट कर बताएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement