70 साल के हुए Shakti Kapoor, फिरोज खान से हुई टक्कर, सुनील दत्त ने दिया नया नाम, ऐसे बदली किस्मत

Happy Birthday Shakti Kapoor: शक्ति कपूर ने किस्सा सुनाया कि कैसे एक हादसे ने उनके सितारे बुलंद कर दिए थे. ये तब की बात है, जब शक्ति कपूर सुनील हुआ करते थे. एक बार शक्ति की कार एक मर्सडीज से टकरा गई थी.

Advertisement
शक्ति कपूर शक्ति कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री के फेमस विलन, कॉमेडी के महारथी, एक्टर शक्ति कपूर का 3 सितंबर को बर्थडे है. शक्ति कपूर इस साल 70 के हो जाएंगे. शक्ति एक जिंदादिल इंसान है. शक्ति अपने आप को आज भी काफी यंग मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, दिल से यंग इस  एक्टर की फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत कैसे हुई थी? आप जानकर हैरान होंगे कि एक फेमस एक्टर से कार टक्कर ने उनकी जिंदगी बदल दी थी. 

Advertisement

विलेन के लिए शक्ति ने बदला नाम
शक्ति कपूर ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ही नेगेटिव रोल्स से की थी. जब भी कोई 'आउ...लोलिता' कहता, तो हर किसी के समझ में आ जाता कि यहां बात शक्ति कपूर की हो रही है. विलेन के रोल्स में शक्ति ने ऐसी छाप छोड़ी कि कई किरदार उनके नाम से पहचाने जाने लगे. शक्ति ने फिल्म में विलेन बनने के लिए अपना नाम तक बदल लिया था. शक्ति का असली नाम सुनील सिकन्दरलाल कपूर है. 

सुनील दत्त के कहने पर शक्ति ने अपने नाम में बदलाव किया था. संजय दत्त स्टारर फिल्म रॉकी में शक्ति को विलेन का रोल ऑफर किया गया था. सुनील दत्त को ये नाम विलेन की पर्सनालिटी से मैच खाता नहीं लगा इसलिए उन्होंने सजेस्ट किया वे अपना नाम शक्ति कपूर रख लें. इसके बाद तो जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज है. विलेन के कई रोल करने के बाद शक्ति को रियलाइज हुआ कि वो कॉमेडी भी कर सकते हैं. जिसके बाद आजतक उन्हें राजा बाबू के 'नंदू सबका बंदू' और अंदाज अपना अपना के 'क्राइम मास्टर गोगो' के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

बिग बॉस के खिलाड़ी शक्ति
शक्ति ने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 से की थी. इसके बाद उन्होंने लगभग 700 फिल्मों में काम किया है. दिवंगत एक्टर कादर खान के साथ शक्ति की जोड़ी काफी दमदार मानी जाती थी. शक्ति ने कादर खान के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. शक्ति कपूर बिग बॉस के सीजन 5 में भी नजर आए थे. जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि वो शराब के आदि हो गए थे. जिससे छुटकारे के लिए वो शो में आए थे. अपनी बेटी श्रद्धा कपूर के कहने पर उन्होंने ये फैसला किया था. 

एक्टर से कार टक्कर ने बदली किस्मत
शक्ति कपूर ने द कपिल शर्मा शो पर भी शिरकत की थी. इस शो के दौरान उन्होंने ये किस्सा सुनाया कि कैसे एक हादसे ने उनके सितारे बुलंद कर दिए थे. ये तब की बात है, जब शक्ति कपूर सुनील हुआ करते थे. एक बार शक्ति की कार एक मर्सडीज से टकरा गई थी. शक्ति ने कहा- ''उस कार से एक लंबा और खूबसूरत सा शख्स बाहर निकला. जो उस समय के फेमस एक्टर थे, फिरोज खान. शक्ति ने फिरोज खान से बात की. उन्हें बताया कि वो फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से पास आउट हैं. उन्होंने एक्टिंग में ही डिपलोमा किया है.   

Advertisement

शक्ति कपूर ने उन्हें अपने बारे में सबकुछ बता दिया. साथ ही फिरोज खान से एक रोल के लिए विनती भी कर डाली. रोल का वादा कर फिरोज खान चले गए. इसके बाद शक्ति अपने एक दोस्त से मिलने गए, जो इत्तेफाक से फिरोज की ही फिल्म कुर्बानी में काम कर रहे थे. दोस्त ने फिरोज से बात की, फिर शक्ति ने उनसे डिटेल्स लिए. ऐसे उन्हें कुर्बानी फिल्म में विक्रम का रोल मिला. 

शक्ति कपूर ने तब से लेकर आजतक एक बार भी अपने करियर में ब्रेक नहीं लिया है. वो हमेशा काम करते रहने में विश्वास करते हैं. शक्ति मिथुन चक्रवर्ती की भी काफी रिस्पेक्ट करते हैं. मिथुन ने ही उन्हें पैसों का सही इस्तेमाल करना सिखाया था. इसी वजह से आज उनकी दिल्ली, मुंबई से लेकर कई जगहों पर करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement