शाहरुख खान ने यूं तो बहुत सारी फिल्मों में अलग-अलग रोल्स किए हैं, लेकिन एक रोल उनका सबसे आइकॉनिक माना जाता है. साल 2006 में आई फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन' में शाहरुख खान का एक अलग ही अवतार हम सभी ने देखा था. वो उस रोल में इस तरह ढल गए थे, कि अब कोई उनके अलावा किसी और को डॉन बनता नहीं देखना चाहता है.
अब कई सालों के बाद डॉन एक बार फिर बन रही है मगर उसमें शाहरुख नहीं हैं. लेकिन कैसा हो अगर हम आपको बताएं कि शाहरुख खान बहुत जल्द आप सभी को फिर एक बार 'डॉन' बनकर एंटरटेन करने आने वाले हैं. हाल ही में एक दिलजीत दोसांझ का वीडियो सामने आया जिसे देख फैंस ये मानते नजर आए कि शाहरुख खान डॉन बनकर वापसी करने वाले हैं. हालांकि आपको बता दें कि फिलहाल तो ये सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो का ऐलान है.
दिलजीत का नया गाना 'डॉन'
पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन दिलजीत दोसांझ इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. उनके गानों से लेकर उनके द्वारा किए गए कॉन्सर्ट के लोग दीवाने हैं. दिलजीत इस समय सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक ऐसा कोलैबोरेशन अनाउंस कर दिया है जिससे देखकर हर कोई उनका और भी दीवाना हो गया है.
दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने डॉन का प्रोमो रिलीज किया है जिसमें हम सिर्फ एक ही आवाज सुन सकते हैं. वो आवाज और किसी की नहीं बल्कि बॉलीवु़ड के किंग खान शाहरुख खान की है. शाहरुख वीडियो में अपनी आवाज में कहते हैं, 'पुरानी कहावत है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए, लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए.'
देखें दिलजीत के नए गाने का प्रोमो:
वीडियो खत्म होने तक, शाहरुख अपने सबसे पॉपुलर डॉन के डायलॉग को दोहराते हुए कहते हैं, 'तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. क्योंकि धूल कितनी भी ऊंची क्यों ना चली जाए, कभी आसमान को गंदी नहीं कर सकती.' दिलजीत के इस एक अनाउंसमेंट वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी को चौंका दिया है. वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और सभी ये सोचने में लग गए हैं कि आखिर वो शाहरुख खान के साथ अब क्या नया लेकर आने वाले हैं.
शाहरुख के डॉन के किरदार को हर किसी ने खूब सराहा है. उनका डॉन के किरदार में अंदाज बेहद लाजवाब रहा है. अब, फिल्म में ना सही लेकिन अगर शाहरुख एक म्यूजिक वीडियो में डॉन बनकर वापसी करने वाले हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं. दिलजीत और शाहरुख का ये कोलैबोरेशन असली में क्या है और इस बार दिलजीत क्या करने वाले है ये तो जब म्यूजिक वीडियो रिलीज होगा, तभी हम सभी को पता चल पाएगा.
aajtak.in