'Pathan' की तैयारी में जुटे Shahrukh Khan, घर पर बना रहे बॉडी

एक्टर शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की तैयारियों में जुटे हैं. दरअसल, वह घर पर ही वर्कआउट कर बॉडी बना रहे हैं. एक्टर पर्सनल ट्रेनर की मदद से शेप में आने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • काम पर वापसी के लिए तैयार शाहरुख खान
  • 'पठान' के लिए बना रहे बॉडी

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की तैयारियों में जुटे हैं. दरअसल, वह घर पर ही वर्कआउट कर बॉडी बना रहे हैं. एक्टर पर्सनल ट्रेनर की मदद से शेप में आने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों शाहरुख खान का नाम बेटे आर्यन खान के कारण कॉन्ट्रोवर्सी में आया था. दरअसल, आर्यन खान क्रूज ड्रग्स पार्टी में रेड के दौरान मिले थे, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें जेल में डाल दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत पर रिहाई दी थी. 

Advertisement

शाहरुख कर रहे खास तैयारी
मुंबई हाईकोर्ट को आर्यन खान के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला था, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. इस दौरान शाहरुख खान ने अपने सभी प्रोजेक्ट्स पर ब्रेक लगा दिया था. फिल्म कमिटमेंट्स को उन्होंने होल्ड पर रख दिया था. हर तरह का शूट और पर्सनल असाइनमेंट को उन्होंने कैंसल कर दिया था. वह दिनभर और रात में भी अपने बेटे की रिहाई की कोशिश में जुटे रहे थे.

इंडिया टुडे को सूत्र के हवाले से पता चला है कि आर्यन खान की लाइफ फिर से ट्रैक पर आ रही है. पुराना मामला शांत होता नजर आ रहा है. शाहरुख खान भी अपने वर्क कमिटमेंट्स ट्रैक पर वापस लाने की कोशिश में जुट चुके हैं. सूत्र ने बताया कि मन्नत में ही शाहरुख खान डायट फॉलो कर रहे हैं और वर्कआउट कर रहे हैं, जिससे की वह पठान के लिए शेप में आ सकें. फिल्म का अगला शेड्यूल तैयार है और इसमें कुछ एक्शन सीन्स करने की जरूरत है. इसके लिए शाहरुख खान को थोड़ी बॉडी बनानी पड़ेगी, जिसके लिए वह मेहनत कर रहे हैं. 

Advertisement

जब Shah Rukh Khan ने कहा था- मुझे गालियां मत दो, मेरा दिल्ली का जानवर जाग जाता है

खबरों में यह भी आ रहा है कि शाहरुख खान अब अपने आगे के प्रोजेक्ट्स की कहानियों पर भी ध्यान देंगे. साल 2022 में उनके पास काम के आने की संभावना है. शाहरुख खान फिल्म या कमर्शियल शूट्स की स्क्रिप्ट्स पढ़ेंगे. वह पूरी तरह से बेटे के केस के बाद ट्रैक पर आने की कोशिश में जुटे हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement