'मुफासा' का नया पोस्टर देख नाराज मराठी एक्टर्स, बोल्ड लेटर में छपा आर्यन-अबराम का नाम, बोले- गलत है...

मुफासा: द लायन किंग के हिंदी डब में मेन कैरेक्टर को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. वहीं बेबी मुफासा की आवाज शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान बने हैं और आर्यन खान ने सिंबा का वॉयस ओवर किया है. इसे लेकर फैंस के बीच खूब क्रेज है.

Advertisement
मुफासा द लायन किंग: आर्यन खान, शाहरुख खान, अबराम खान मुफासा द लायन किंग: आर्यन खान, शाहरुख खान, अबराम खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

एनिमेटेड 'फिल्म मुफासा: द लायन किंग' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब इसका नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसे देख फिल्म लवर्स जहां बेहद खुश हैं वहीं कुछ सेलेब्स नाराज दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर शेयर कर कई एक्टर्स ने अपनी बात रखी है, जो कि शाहरुख खान नहीं बल्कि उनके बेटों से जुड़ी है. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisement

अबराम-आर्यन ने दी आवाज

मुफासा: द लायन किंग के हिंदी डब में मेन कैरेक्टर को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. वहीं बेबी मुफासा की आवाज शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान बने हैं और आर्यन खान ने सिंबा का वॉयस ओवर किया है. इसे लेकर फैंस के बीच खूब क्रेज है. ये देखते हुए मेकर्स ने भी नए पोस्टर में शाहरुख के साथ-साथ उनके दोनों बेटों को ज्यादा तवज्जो दी. फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया, जहां बैनर पर तीनों खान्स का नाम बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया.  

पोस्टर में बताया गया कि मुफासा द लायन किंग 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इसके साथ बोल्ड लेटर्स में आर्यन खान, शाहरुख खान और अबराम खान लिखा. वहीं इसके बाद बाकी सीनियर एक्टर्स- मकरंद देशपांडे, संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े और मियांग चैंग का नाम लिखा दिखा. इन्होंने भी फिल्म में कई अहम किरदारों को अपनी आवाज दी है.

Advertisement

मराठी एक्टर्स हुए नाराज

ये देख कई एक्टर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. मराठी एक्टर मराठी एक्टर सौरभ चौघुले ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा- शाहरुख खान तो समझ सकते हैं...लेकिन आर्यन खान और अबराम खान का नाम बोल्ड क्यों है? बाकी दिग्गजों मकरंद देशपांडे, संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े का नाम सेकेंडरी लिखना कितना गलत है? 

इसी पोस्ट को बिग बॉस फेम एक्ट्रेस योगिता चव्हाण ने भी अपने इंस्टा पर शेयर किया और वही बात लिखकर पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री में इन सभी का योगदान आर्यन खान और अबराम खान से कहीं ज्यादा है ना?

सेलेब्स की इस बात से यूजर्स भी सहमति जता रहे हैं और लिख रहे हैं कि सब किस्मत की बात है. बता दें, मुफासा फिल्म को अबराम का डेब्यू माना जा रहा है. भले ही एक्टिंग ना सही लेकिन इस फिल्म में वो पहली बार अपनी आवाज दे रहे हैं. वहीं आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मुफासा द लायन किंग...लायन किंग की प्रीक्वल है. फिल्म में मुफासा राजा कैसे बनता है- दिखाया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement