#AskSRK आप भी हमारी तरह बेरोजगार हो गए क्या? फैन के सवाल पर शाहरुख का मजेदार जवाब

शाहरुख खान की पिछली फिल्म 2018 में आई थी. इसका नाम जीरो था. किंग खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जीरो ही साबित हुई थी. बैक टू बैक कई सारे प्रोजेक्ट्स फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट को सलेक्ट करने में काफी समय लगाया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • फैंस ने पूछे शाहरुख खान से सवाल
  • शाहरुख ने दिए सभी सवालों के मजेदार जवाब
  • आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखे थे किंग खान

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान शुक्रवार को फैंस से रुबरु हुए. किंग खान ने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि क्या वो भी बेरोजगार हो गए हैं. इसका किंग खान ने मजेदार जवाब दिया है. 

क्या बेरोजगार हो गए हैं शाहरुख खान?
#AskSRK के दौरान शख्स ने ट्वीट कर पूछा- आप भी बेरोजगार हो गए क्या सर... हमारी तरह. इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा- जो कुछ नहीं करते...वो... शाहरुख खान अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. बेरोजगारी पर दिया गया उनका ये जवाब फैंस का दिल जीत रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब किंग खान के अगले प्रोजेक्ट के बारे में सवाल किया जा रहा हो. इससे पहले भी फैंस संग इंट्रैक्शन में उनसे ऐसे सवाल पूछे गए हैं. हर इंटरव्यू में किंग खान से ये सवाल होता है. हर कोई शाहरुख खान को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहता है.

Advertisement

'ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए नहीं कराई सर्जरी', एक्ट्रेस को क्यों देनी पड़ी ये सफाई?
 

एक शख्स ने किंग खान से पूछा कि पैनडेमिक की वजह से अभी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं. ऐसे में डांस नंबर के बारे में उनका क्या ख्याल है. इस पर रिएक्ट करते हुए एक्टर ने कहा- नहीं यार अब तो बहुत सारी फिल्में ही आएंगी. 

किसके फैन हैं आपके चहेते सुपरस्टार्स? मौका मिला तो सब छोड़कर मिलने पहुंचे
 

शाहरुख खान की पिछली फिल्म 2018 में आई थी. इसका नाम जीरो था. किंग खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जीरो ही साबित हुई थी. बैक टू बैक कई सारे प्रोजेक्ट्स फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट को सलेक्ट करने में काफी समय लगाया. उनकी अपकमिंग फिल्म पठान है. जिसमें एक्टर रॉ एजेंट का रोल करते दिखेंगे. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement