बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. फैन्स और फॉलोअर्स संग मीरा अक्सर अपनी प्रसनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स शेयर करती नजर आती हैं. फिर वह चाहे उनके ग्लैमरस फोटोज हों या फिर वर्कआउट वीडियोज. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
मीरा की पोस्ट हुई वायरल
हाल ही में मीरा ने फैन्स को अपने नए अवतार से हैरान कर दिया. दरअसल, स्नैपचैट पर मौजूद एक लिप फिलर लगाकर उन्होंने खुद की फोटो शेयर की, जिसे देखने के बाद फैन्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. इसके साथ ही मीरा ने कई अलग-अलग बोटॉक्स फिल्टर्स का इस्तेमाल किया. मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह तरह-तरह के लिप फिलर फिल्टर्स का इस्तेमाल करती नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' बैकग्राउंड में दिया.
पहली क्लिप के साथ मीरा ने कैप्शन में लिखा, "मैंने अपने लिप्स की बस लाइनिंग की है, उसके अलावा कुछ नहीं किया." इसके बाद एक और पोस्ट में लिखा, "मैं अपने ग्वा शा के साथ काफी रेगुलर रहती हूं." बता दें कि मीरा राजपूत अक्सर शाहिद और बच्चों संग भी पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं.
मीरा राजपूत ने पति शाहिद को खास अंदाज में विश की वेडिंग एनिवर्सरी, रोमांटिक फोटो वायरल
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. इस जोड़े की उम्र में 13 साल का अंतर है. उनकी शादी काफी चर्चा में थी. इसका कारण सिर्फ यह ही था कि मीरा शोबिज का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए लोगों को उनके बारे में जानने की काफी उत्सुकता थी. अब मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर इतनी मशहूर हो गई हैं कि उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है. मीरा और शाहिद के दो बच्चे मीशा और जैन हैं.
aajtak.in