पुलिस के रोल में दिखेंगे शाहिद कपूर, OTT पर रिलीज होगी फिल्म

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर से पहले निर्माताओं ने अभिषेक बच्चन का सुझाव दिया था और यह खबर 2019 में आई भी कि अभिषेक बच्चन फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche के रीमेक में तोमर सिसली की भूमिका निभाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और यह मौका शाहिद कपूर को मिल गया.

Advertisement
शाहिद कपूर शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • अली अब्बास की फिल्म में पुलिस के रोल में दिखेंगे शाहिद
  • ओटीटी पर होगा शाहिद का डेब्यू
  • फिल्म कबीर सिंह में किया था शानदार अभिनय

शाहिद कपूर राज डीके द्वारा निर्देशित शो के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अली अब्बास जफर के साथ एक वेब फिल्म भी साइन की है. ये मूवी फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche का अधिकारिक रीमेक है, जिसमें अभिनेता ड्रग्स चुराने वालों का पीछा करते हुए नजर आएंगे. लीड एक्ट्रेस की कास्टिंग होना अभी बाकी है.

क्या होगी फिल्म की कहानी?

Advertisement

यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जो एक पुलिस वाले के जीवन के इर्द गिर्द घूमेगी. जिसका अंडरवर्ल्ड संपर्क रहा है. इस बीच वह एक बड़े ड्रग्स माफिया से ड्रग्स चोरी करने का प्रयास करते हैं. और इस वजह से उस पुलिस वाले के बच्चे की जान खतरे में पड़ जाती है,जिसके बाद वह किस तरीके से अपने बच्चे की जान बचाता है यह आगे फिल्म में दिखाया जाएगा. फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं.

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर से पहले निर्माताओं ने अभिषेक बच्चन का सुझाव दिया था और यह खबर 2019 में आई भी कि अभिषेक बच्चन फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche के रीमेक में तोमर सिसली की भूमिका निभाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और यह मौका शाहिद कपूर को मिल गया.

MTV लव स्कूल फेम Jagnoor Aneja का दिल का दौरा पड़ने से निधन, मिस्र में ली आखिरी सांस
 

Advertisement

इसके साथ ही शाहिद राज और डीके द्वारा निर्देशित शो कर रहे हैं जिसमें उनके साथ राशि खन्ना प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. इस शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा. अपने डिजिटल डेब्यू बारे में बोलते हुए शाहिद ने कहा कि “ जब मैंने पहली बार इसे सुना तो मुझे कहानी का विचार बहुत पसंद आया, और तब से अब तक इसके साथ एक रोमांचक सफर रहा है. इस सीरीज को दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए मैं और भी इंतजार कर सकता हूं.''

मनोज मुंतशिर से गुलजार तक, जब सेलेब्स पर कविता-गाने चुराने के लगे आरोप

कबीर सिंह रही थी सुपर हिट

शाहिद आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2019 की सबसे हिट मूवी ‘कबीर सिंह’ में नजर आए थे. इसके बाद अभिनेता ने फिल्म निर्माता गौतम तिन्ननुरी के साथ “ जर्सी” की शूटिंग शुरू की थी. जो तेलुगू फिल्म जर्सी की रीमेक है. इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे, शाहिद के साथ इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement