'पंजाब दी ठंड' में Shahid Kapoor का क्लीन शेव लुक, फैंस बोले 'तुस्सी गर्मी फैला रहे हो'

एक्टर ने अपनी एक क्लोज अप फोटो शेयर की है जिसमें उनका क्लीव शेव्ड लुक देखा जा सकता है. गर्म कपड़े पहने शाह‍िद ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'पंजाब दी ठंड...' एक्टर की इस तस्वीर में पंजाब की ठंड का तो पता नहीं पर उनका लुक जरूर मौसम का पारा बढ़ा रहा है. फैंस ने भी ब‍िना देर किए शाह‍िद को कॉम्प्लीमेंट करना शुरू कर दिया.

Advertisement
शाह‍िद कपूर शाह‍िद कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • शाह‍िद कपूर का क्लीन शेव्ड लुक
  • फोटो शेयर कर बोले 'पंजाब दी ठंड'
  • फैंस हुए फिदा

शाह‍िद कपूर बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. करोड़ों फैंस शाह‍िद की एक्ट‍िंग के अलावा उनके लुक्स पर कायल हैं. चाहे ब‍ियर्डेड लुक हो या फ‍िर क्लीव शेव्ड लुक, शाह‍िद हर फिल्म में अपनी किलर लुक से फैंस को इंप्रेस करते आए हैं. अब पंजाब से उनकी लेटेस्ट फोटो ने भी लोगों की धड़कनें बढ़ा दी है. फैंस एक्टर की इस डैश‍िंग लुक पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

एक्टर ने अपनी एक क्लोज अप फोटो शेयर की है जिसमें उनका क्लीव शेव्ड लुक देखा जा सकता है. गर्म कपड़े पहने शाह‍िद ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'पंजाब दी ठंड...' एक्टर की इस तस्वीर में पंजाब की ठंड का तो पता नहीं पर उनका लुक जरूर मौसम का पारा बढ़ा रहा है. फैंस ने भी ब‍िना देर किए शाह‍िद को कॉम्प्लीमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा 'पंजाब दी ठंड में तुस्सी गर्मी फैला रहे हो शाह‍िद.' एक यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा 'ज्यादा ठंड में मत रहना सर जुकाम हो जाएगा. ख्याल रखें.' 

Guru Gobind Singh Jayanti 2022: रकुल प्रीत सिंह ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, एक्ट्रेस की सादगी जीत लेगी दिल

ट्र‍िम‍िंग करने वाले थे एक्टर लेक‍िन... 

शाह‍िद पिछले काफी समय से अपनी फिल्मों में ब‍ियर्डेड लुक में नजर आ रहे हैं, ऐसे में उनका ये क्लीन शेव लुक, फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. उन्होंने दो दिन पहले अपने लुक की फोटो शेयर कर इसपर बात भी की थी. लिखा था 'मैं पहले बस ट्र‍िम करने वाला था...और फिर ये हो गया.' उनका ये लुक फैंस को क्यूट और हॉट लगा था. 

Advertisement

Kapil Sharma ने याद किए पुराने दिन, बताया क्यों मुमकिन नहीं थी गिन्नी चतरथ से शादी?

शाह‍िद की फ‍िल्म जर्सी पोस्टपोन  

एक्टर पिछले काफी समय से अपनी फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में हैं. जर्सी पहले 31 दिसंबर को थ‍िएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेक‍िन बढ़ते कोरोना केसेज के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. फिलहाल इसकी नई रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. जर्सी के अलावा शाह‍िद डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement