बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने सोमवार को अपना 55वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में शाहरुख के फैन्स से उनके लिए बधाईयों की झड़ी लगा दी थी. इसके साथ सोशल मीडिया पर तमाम स्टार्स ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं दीं. दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, महेश बाबू, कपिल शर्मा, राजकुमार राव, करीना कपूर संग बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई सेलेब्स ने शाहरुख को जन्मदिन विश किया था. अब बादशाह खान ने सभी को शुक्रिया कहा है.
शाहरुख खान ने फैन्स को कहा - आपको मिस कर रहा हूं
शाहरुख खान ने अपने फैन्स के लिए एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया है. इस वीडियो में शाहरुख समन्दर किनारे पत्थरों पर बैठे हैं और बहुत खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सभी का शुक्रिया....आप सभी से जल्द दोबारा मिलने की उम्मीद कर रहा हूं. हमेशा प्यार.' वीडियो में शाहरुख कहते हैं, 'सभी को हेलो. सोशल मीडिया पर मुझे ढेरों बधाईयां देने वालो को शुक्रिया. आप लोग जितना प्यार दुनिया में फैला रहे हैं, खासकर SRK Universe, Team SRK FC, SRK Chennai FB, SRK Warriors, SRK Fan Association और बाकी फैनपेज. आप सब लोग जानते हैं मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं. सभी प्यारे फैन्स लड़की और लड़के.'
शाहरुख ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि मुझे जन्मदिन विश करने के साथ-साथ आप भले काम भी कर रहे हैं. PPE किट्स जो आप बांट रहे हैं, ब्लड डोनेशन जो किए जा रहे हैं, आप लोग जो बाहर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. ये सभी काम बहुत बढ़िया है जो आप कर रहे हैं. क्योंकि आप बिना प्यार फैलाए एक लवर बॉय नहीं बन सकते. तो इतना सारा प्यार फैलाने के लिए शुक्रिया. मैं आप सभी से प्यार करता हूं. इंशाअल्लाह अगले साल हम सब मिलकर बड़ी पार्टी करेंगे. जैसा मैं कहता हूं 56, 55 से बेहतर है. मैं आप सभी को मिस कर रहा हूं. सभी को मेरी ओर से बड़े सी हग.'
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में हैं. शाहरुख आईपीएल में अपनी टीम केकेआर यानी कोलकाता नाईट राइडर्स को सपोर्ट करने और परिवा छुट्टियां मनाने दुबई गए हुए हैं. शाहरुख को कई मैचों में परिवार संग अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है. शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी कजिन संग अपना समय एन्जॉय कर रही हैं. उनकी फोटोस अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.
aajtak.in