Shah Rukh Khan-Suhana की फिल्म का बॉबी देओल से कनेक्शन, किंग खान ने दो साल पहले दिया था इस कहानी का हिंट!

ये जानकारी भले अब सामने आई है, मगर शाहरुख ने असल में पहले ही बड़ी सफाई से हिंट दे दिया था कि वो इस हॉलीवुड फिल्म जैसी कहानी पर काम करना चाहते हैं. कहानी का टेम्पलेट ये कहता है कि अगर सुजॉय घोष की 'किंग' में इसे यूज किया जाता है, तो शाहरुख और सुहाना को बड़े पर्दे पर देखना बहुत मजेदार होगा.

Advertisement
बॉबी देओल, शाहरुख खान, सुहाना खान बॉबी देओल, शाहरुख खान, सुहाना खान

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

पिछले साल तीन बैक टू बैक धमाकेदार हिट्स के बाद जनता बड़ी बेसब्री से सुपरस्टार शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही है. हालांकि, शाहरुख ने ऑफिशियली अभी अपना कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है. मगर उनके एक आने वाले प्रोजेक्ट की काफी चर्चा है. इस फिल्म में शाहरुख, अपनी बेटी सुहाना खान के साथ काम करने जा रहे हैं. 'कहानी' और 'जानेजां' जैसी दमदार थ्रिलर फिल्में बना चुके सुजॉय घोष इस फिल्म की कमान संभाल रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में शाहरुख और सुहाना की फिल्म को लेकर दो बड़ी डिटेल्स सामने आईं. रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म को टाइटल मिल गया है. बॉलीवुड के बादशाह और उनकी बेटी की इस फिल्म का नाम 'किंग' बताया जा रहा है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि ये वर्किंग टाइटल है, और फाइनल टाइटल कुछ और भी हो सकता है, जिसकी अनाउंसमेंट ऑफिशियल तरीके से की जाएगी. और 'किंग' के बारे में दूसरी बड़ी जानकारी वो है, जो इस फिल्म के लिए सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ा देगी. 

शाहरुख ने दो साल पहले दे दिया था हिंट 
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सामने आया है कि शाहरुख खान-सुहाना खान स्टारर 'किंग', हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'लियोन: द प्रोफेशनल' पर बेस्ड है. बताया गया कि ये फिल्म शाहरुख की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है. 

Advertisement

ये जानकारी भले अब सामने आई है, मगर शाहरुख ने असल में पहले ही बड़ी सफाई से हिंट दे दिया था कि वो इस हॉलीवुड फिल्म जैसी कहानी पर काम करना चाहते हैं. 2022 में शाहरुख ने अपनी पहली फुल-ऑन एक्शन फिल्म 'पठान' पर एक्साइटमेंट दिखाते हुए इस फिल्म का नाम लिया था. शाहरुख ने कहा था कि वो 'लियोन: द प्रोफेशनल' जैसी फिल्म करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें 'बड़े उम्र का, बहुत गंभीर और चुप रहने वाला' किरदार निभाने को मिले जिसके बाल और दाढ़ी सफेद हो चुके हों. 

शाहरुख खान, सुहाना खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बॉबी देओल से भी है शाहरुख-सुहाना के प्रोजेक्ट का कनेक्शन 
'लियोन: द प्रोफेशनल', जिसपर शाहरुख का दिल इतना फिदा है, हॉलीवुड की एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. थ्रिलर फिल्मों के फैन्स पहचानते होंगे कि इस तरह की फिल्मों का एक बहुत पॉपुलर टेम्पलेट है- 'दुनिया की बिल्कुल परवाह न करने वाला एक प्रोफेशनल किलर, एक मुसीबत में फंसे किरदार की मदद करता है और उससे कनेक्शन फील करने लगता है.' 

इस टेम्पलेट को याद करने पर आपको हॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन थ्रिलर्स याद आएंगी. जैसे- डाई हार्ड, लोगन, द ट्रांसपोर्टर, या टेकन. लेकिन इस स्टाइल को सबसे पहले जिसने आइकॉनिक बनाया वो फिल्म थी 1994 में रिलीज हुई 'लियोन'. डायरेक्टर ल्यूक बेसन ने इस फिल्म से सिनेमा को वो हीरो दिया जो बिना पलक झपकाए, बिल्कुल निष्काम भाव से किसी की भी हत्या कर सकता है. 

Advertisement
'लियोन: द प्रोफेशनल' से एक सीन (क्रेडिट: IMDB)

उसके दिल में इमोशंस का कमरा लॉक हो चुका है. और उसके मिशन के बीच शैतान आए या खुदा, वो टकराने में नहीं चूकेगा. लेकिन फीलिंग्स के मामले में एकदम पत्थर बन चुका ये हीरो, ये सारी हत्याएं बिना किसी पैशन के करता आ रहा है. उसका एजेंडा सिर्फ अपना मिशन पूरा करना है. 'लियोन' के स्टाइल से ही डेनियल क्रेग के जेम्स बॉन्ड, कियानू रीव्स के जॉन विक और मैट डेमन के जेसन बोर्न जैसे हीरोज की जड़ें निकलती हैं (शाहरुख को ऐसे रोल में सोच के देखिए!). 

बॉलीवुड ने भी 'लियोन: द प्रोफेशनल' के स्टाइल पर अपना हाथ आजमाया है. साल 2000 में आई बॉबी देओल की फिल्म 'बिच्छू' भी 'लियोन' पर ही बेस्ड थी. इस फिल्म में बॉबी के साथ रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं. 

'बिच्छू' में बॉबी देओल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शाहरुख की बेटी नहीं बनेंगी सुहाना?
'लियोन' की कहानी में मुख्य किरदार एक 12 साल की लड़की थी. उसके परिवार को मार दिया जाता है और ये लड़की अपनी बिल्डिंग में ही एक फ्लोर ऊपर रहने वाले किलर, लियोन से मिलती है. लड़की अपने परिवार का बदला लेना चाहती है. लियोन उसे प्रोटेक्ट करता है और अपने स्किल्स उसे भी सिखाता है. इस फिल्म से इंस्पायर बाकी फिल्मों में भी इसी तरह की कहानी में किरदारों की पर्सनल लाइफ के ट्विस्ट बदलकर इस्तेमाल किया जाता रहा है. 

Advertisement

कहानी का टेम्पलेट ये कहता है कि अगर सुजॉय घोष की 'किंग' में इसे यूज किया जाता है, तो रियल लाइफ बाप-बेटी, शाहरुख और सुहाना को बड़े पर्दे पर देखना बहुत मजेदार होगा. मगर कहानी का टेम्पलेट ये कहता है कि फिल्म में इन दोनों के किरदारों का बाप-बेटी होना थोड़ा मुश्किल है. और अगर दर्शक के तौर पर बात करें तो शायद यही मजेदार भी होगा. 

शाहरुख की कंपनी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स वैसे तो बहुत छिपा कर रखी हैं. लेकिन बीच-बीच में सामने आ रहीं ये छोटी-छोटी जानकारियां इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटमेंट बहुत बढ़ाएगी. बतौर फैन्स तो सब यही चाहेंगे कि शाहरुख और सुहाना की इस फिल्म का कैम्पेन एकदम रिलीज के करीब जाकर अचानक सामने आए और थिएटर्स में फिर से धमाका हो जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement