शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. वे अपनी फैमिली को लेकर हमेशा से बहुत केयरिंग रहे हैं. एक्टर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर हमेशा ही फैमिली संग टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. भले ही साल 2021 दोनों के लिए काफी चैलेंजिंग रहा. आर्यन खान को ड्रग्स केस की वजह से जेल में कुछ दिन बिताने पड़े. मगर दुनिया जानती है कि ये समय शाहरुख और उनकी फैमिली के लिए कितना मुश्किल था. जेल से वापस आने के बाद शाहरुख अपने बेटे को लेकर फिक्रमंद नजर आए हैं और थोड़ा स्ट्रिक्ट भी हुए हैं. मगर एक वक्त ऐसा भी था जब आर्यन के जन्म के दौरान शाहरुख ने कहा था कि उनका नया दोस्त पैदा हुआ है.
फैमिली संग टाइम स्पेंड करना शाहरुख को पसंद
शाहरुख खान अपने बच्चों संग दोस्ताना संबध रखते हैं. एक्टर खास मौकों पर फैमिली संग नजर आते हैं. यहां तक कि वे कई दफा अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को सपोर्ट करने के लिए बच्चों संग स्टेडियम पर भी नजर आए हैं. शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान का जन्म साल 1997 में हुआ था. उस समय शाहरुख खान की खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था और वे उसमें आर्यन के जन्म के बारे में बात कर रहे थे. वे अपने इमोशन्स एक्सप्रेस कर रहे थे और आर्यन को अपना नया दोस्त कह रहे थे.
वीडियो देखें यहां-
आर्यन के बर्थ के बाद शाहरुख खान ने एक यूएस बेस्ड टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. इसमें इंटरव्यूअर शाहरुख को पिता बनने की बधाई देता है फिर उनकी फीलिंग्स के बारे में पूछता है. जवाब में शाहरुख कहते हैं कि- सभी मुझे उसके बारे में पूछते हैं. ये वैसा ही लगता है जैसा सभी को पिता बनने पर लगता है. फिर इंटरव्यूअर ने पूछा कि क्या आप कोई बदलाव महसूस करते हैं. इसपर शाहरुख ने कहा था कि- 'मुझे अभी-अभी ही एक नया दोस्त मिला है. बस मैं इतना ही कहना चाहूंगा.'
शराब के नशे में Kapil Sharma ने पत्नी Ginni Chatrath को किया था प्रपोज, Video
8 साल के हो चुके हैं अबराम
बता दें कि जब आर्यन खान का जन्म हुआ था उस समय तक शाहरुख खान एक सक्सेसफुल स्टार बन चुके थे. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे रिलीज हो चुकी थी. पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच के बैलेंस के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था कि- मैं बेटे संग काफी समय निकालता हूं. इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. मैं यहां पर आने से पहले फैमिली के साथ था और मैं अब यहां से जाने के बाद भी शायद वहीं पर रहूं. वे मेरे साथ रह लेते हैं मगर अभी उनके लिए ट्रेवलिंग करना थोड़ा हैक्टिक हो जाता है. बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन अब 24 साल के हैं. वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना अभी 21 साल की हैं. शाहरुख के छोटे बेटे अबराम की बात करें तो वे 8 साल के हैं.
aajtak.in