शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. सुहाना खान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर है. सुहाना बेहद स्टाइलिश हैं और उनके कूल अंदाज को काफी पसंद भी किया जाता है. अब सुहाना ने अपनी दो बेहद खूबसूरत सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
फोटोज में सुहाना खान ने बहुत खूबसूरत मेकअप किया हुआ है और वे ब्लैक हूडी में काफी अच्छी लग रही हैं. इस हूडी के लिए सुहाना ने अपनी दोस्त को शुक्रिया कहा और बताया कि वे अपनी हूडी में खुद को क्यूट महसूस कर रही हैं. ये फोटोज सुहाना खान के फैन्स के बीच खूब वायरल हो रही है. तमाम फैन क्लब्स ने इस फोटो को शेयर किया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले सुहाना ने अपने हॉस्टल की फोटो शेयर कर बताया था कि कॉलेज और उसके दोस्तों को मिस कर रही हैं. लॉकडाउन के समय में सुहाना खान मुंबई आ गई थीं और तब से यही हैं. लॉकडाउन के समय को सुहाना ने अपने भाइयों और माता-पिता के साथ बिताया है.
सुहाना खान अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. वे एक्टिंग और फिल्मों की पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान की तरह एक्टर बनने का सपने देखती हैं. शाहरुख ने अपने बच्चों को एक्टिंग से पहले पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा है और इसलिए सुहाना फिलहाल पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं.
aajtak.in