बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर के लिहाज से देखा जाए तो बीता दशक उनके लिए काफी अच्छा साबित नहीं हुआ. उनकी अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाईं. मगर एक्टर साल 2021 में अपना कमबैक कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. मगर इस फिल्म के साथ शाहरुख खान एक बार फिर से दर्शकों के दिल में उतरना चाहते हैं. फिल्म पठान की शूटिंग इन दिनों दुबई में हो रही है. हाल ही में फिल्म के एक्शन शूट के कुछ वीडियोज सामने आए थे जिसमें जबरदस्त एक्शन शूट किए जा रहे थे. अब रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म पठान की शूटिंग बुर्ज खलीफा के अंदर की जा सकती है.
बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे बड़ी इमारत है. बॉलीवुड का बुर्ज खलीफा से पुराना नाता रहा है. बॉलीवुड स्टार्स बुर्ज खलीफा कभी-कभी घूमने भी जाते रहते हैं इसके अलावा बुर्ज खलीफा के आस-पास कई सारी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती रही है. मगर अब पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म कुछ अलग ही प्लान कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग बुर्ज खलीफा में भी की जा सकती है. शाहरुख खान का बुर्ज खलीफा से कनेक्शन काफी पुराना है. एक्टर के पिछसे जन्मदिन के मौके पर बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर बनी दिखाई गई थी. शाहरुख की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी.
बुर्ज खलीफा के अंदर शूट होंगे एक्शन सीक्वेंस
सोर्स की मानें तो मेन मकसद ये है कि एक ऐसा स्टैंडर्ड बनाया जाए. कुछ ऐसा किया जाए जो पहले ना हुआ हो. मिसन इम्मपॉसिबिल और फास्ट और फ्यूरियस के अलावा ऐसी बहुत कम फिल्में ही हैं जो बुर्ज खलीफा में शूट हुई हैं. शायद ये पहली फिल्म होगी जिसमें बुर्ज खलीफा के अंदर के विजुअल्स दिखाए जाएंगे. पठान की शूटिंग के दौरान बुर्ज खलीफा के अंदर कई सारे खतरनाक एक्शन सीक्वेंस के किए जाने की खबरें हैं. बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. शाहरुख खान फिल्म में एक स्पाई का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म को गांधी जयंती या फिर दिवाली के मौके पर भी रिलीज किया जा सकता है.
aajtak.in