शाहरुख ने शुरू की पठान की शूटिंग, खुशी से झूमे फैंस बोले- आ गया शेर

इस समय सोशल मीडिया पर फैन्स शाहरुख को अपने ही अंदाज में ट्रिब्यूट दे रहे हैं. किंग खान की लंबे समय बाद वापसी होता देख कई फैन्स भावुक हो गए हैं. वे शाहरुख को बेस्ट एक्टर का तमगा दे रहे हैं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त बज बन गया है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही पठान की शूटिंग शाहरुख खान ने शुरू कर दी है.पूरे दो साल बाद फिर किंग खान कैमरे के सामने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने जा रहे हैं. एक्टर की इस फिल्म को लेकर अटकलें तो लंबे समय से लगाई जा रही हैं, लेकिन अब जब एक्टर ने शूटिंग शुरू कर दी है तो फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

Advertisement

शाहरुख ने शुरू की पठान की शूटिंग

इस समय सोशल मीडिया पर फैन्स शाहरुख को अपने ही अंदाज में ट्रिब्यूट दे रहे हैं. किंग खान की लंबे समय बाद वापसी होता देख कई फैन्स भावुक हो गए हैं. वे शाहरुख को बेस्ट एक्टर का तमगा दे रहे हैं. हर कोई उनकी फिल्म पठान को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए बेकरार दिख रहा है. इसी का नतीजा है कि शूटिंग शुरू करते ही पठान ट्विटर पर नंवर 1 ट्रेंड करने लगी है. फैन्स शाहरुख का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- 881 दिन, 21,144 घंटे, 12,68,640  मिनट और पूरे 7,61, 18400 सैकेंड के बाद शाहरुख फिर शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. वहीं कई यूजर ऐसे भी देखने को मिले जिन्होंने शाहरुख की तुलना सीधे शेर से कर दी. उन्होंने शाहरुख की वासपी को शेर की दहाड़ बता दिया. एक फैन तो इतना भावुक नजर आए कि उन्होंने पठान की शूटिंग शुरू होते ही इसे बॉलीवुड में नए युग की शुरुआत बता दिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

पठान में सलमान खान

पठान की बात करें तो फिल्म में शाहरुख संग जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी काम करने जा रहे हैं. फिल्म में बताया जा रहा है कि सलमान खान का भी कैमियो होगा. वे शाहरुख की इस मेगा बजट फिल्म के लिए अलग से 12 दिन निकालने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जो इससे पहले वॉर जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement