विदेश में प्रभास की 'सलार' से आगे 'डंकी' की कमाई, बिना प्रीमियर शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन शानदार

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और प्रभास की फिल्म 'सलार' बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं. दोनों फिल्में एक दिन के अंतर पर रिलीज हुईं, जहां 'सलार' एक्शन एंटरटेनर है, वहीं 'डंकी' इमोशनल कहानी. अगर विदेश में शाहरुख की फिल्म 'सलार' से आगे चल रही है.

Advertisement
'डंकी' में शाहरुख खान और 'सलार'में प्रभास 'डंकी' में शाहरुख खान और 'सलार'में प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

भारत के दो बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में थिएटर्स में रंग जमाए हुए हैं. राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की 'डंकी' अनाउंसमेंट के समय से ही क्रिसमस वीकेंड के लिए शिड्यूल थी. मगर टलने के बाद इसी वीकेंड पर जब 'सलार' की रिलीज तय हुई तो मामला मजेदार हो गया. इंडियन सिनेमा के इस तगड़े क्लैश ने ऐसा माहौल सेट किया कि ये साल का सबसे बड़ा सिनेमा इवेंट बन गया. 

Advertisement

प्रभास सिर्फ साउथ के ही नहीं, इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. और 'बाहुबली 2' के बाद से ही वो ओवरसीज मार्किट में भी भारतीय सिनेमा का बड़ा चेहरा बन चुके हैं. उनकी फिल्म 'सलार' के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग भी थी और फिल्म को रिव्यू भी शानदार मिले. लेकिन शाहरुख के ओवरसीज स्टारडम को टक्कर देना किसी भी इंडियन स्टार के लिए बहुत मुश्किल है. पहले वीकेंड के बाद शाहरुख की फिल्म 'डंकी' ने ऐसा कमाल किया है, जो रिलीज से पहले तक मुश्किल नजर आ रहा था. 

'सलार' से आगे निकली 'डंकी
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' अभी 'सलार' के मुकाबले काफी पीछे है. लेकिन पहले वीकेंड के बाद ओवरसीज मार्किट में शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन 'सलार' से ज्यादा रहा. इस खेल में दिलचस्प बात ये है कि विदेशों में शाहरुख की फिल्म डायरेक्ट रिलीज हुई थी, बिना पेड प्रीमियर के. जबकि 'सलार' के ओवरसीज कलेक्शन में पेड प्रीमियर की कमाई भी शामिल रही. फिर भी शाहरुख की 'डंकी' इससे आगे निकल गई. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर निशित शॉ ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर दी कि जहां 'डंकी' ने 4 दिन में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 10.20 मिलियन डॉलर्स (करीब 84 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया. वहीं, 3 दिन के वीकेंड और प्रीमियर मिलाकर 'सलार' ने विदेशों से 9.61 डॉलर्स (लगभग 80 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया. 

ओवरसीज में शाहरुख की बादशाहत 
बॉलीवुड फिल्मों के बड़े ओवरसीज मार्केट्स की बात करें तो यूएसए/कनाडा में 'सलार' (5.60 मिलियन डॉलर) की कमाई 'डंकी' (3.59 मिलियन डॉलर) से ज्यादा रही. लेकिन मिडल ईस्ट समेत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, यूके और मिडल ईस्ट जैसे मार्केट्स में 'डंकी' ने 'सलार' से ज्यादा कमाई की. 

 इन सभी मार्केट्स में शाहरुख खान बड़े स्टार रहे हैं और उसी का ये कमाल है कि मिलेजुले रिस्पॉन्स के बावजूद उनकी फिल्म 'डंकी' यहां जमकर कमाई कर रही है. जबकि पॉजिटिव रिव्यूज और प्रभास जैसे बड़े स्टार के बावजूद 'सलार' यहां शाहरुख की फिल्म से पीछे चल रही है. 

इन दोनों फिल्मों में आपस में भले क्लैश हो रहा हो, मगर इनके भरोसे इंडियन सिनेमा को ओवरसीज मार्किट से एक हफ्ते में 200 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन मिलने वाला है. दोनों स्टार्स की पावर विदेशी मार्किट में इंडियन सिनेमा को लगातार बुलंदी पर लेकर जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement