बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है. शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन हो गया है. फेमस सिंगर कैलाश खेर ने एक ट्वीट के जरिए शान के मां के निधन की खबर साझा की है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई सदमे में हैं. फैंस भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
कैलाश खेर ने की शान के परिवार के लिए प्रार्थना
कैलाश खेर ने अपने ट्वीट में लिखा- बड़े भाई शान @singer_shaan की मां का देहावसान हो गया. परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएं. तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति मिले. अनन्त प्रार्थना.
Arun Verma Death: सलमान खान की फिल्म 'किक' के एक्टर Arun Verma का निधन, लंबे समय से थे बीमार
शान की मां के निधन की खबर से सिंगर कैलाश खेर भी काफी सदमे में हैं. कैलाश खेर ने बताया- हमें सुबह इस बारे में पता चला है. उनका रात को ही निधन हो गया था. कैलाश खेर ने कहा की वो अपने शो की शूटिंग पर थे, तभी उन्हें अपनी टीम से इस बारे में जानकारी मिली.
सिंगर थीं शान की मां
शान की मां भी एक सिंगर थीं. उन्होंने साल 1970 से 2000 तक कई फिल्मों में कोरस सिंगर के तौर पर कई गानों में अपनी आवाज दी है. शान अपनी मां के काफी करीब थे. एक इंटरव्यू में शान ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा था कि पिता के निधन के बाद उनकी मां ने उन्हें और उनकी बहन को अकेले ही पाला है. शान के पिता भी म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने अपने समय में कई फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था.
वहीं, शान की बात करें तो वो खुद भी एक बड़े सिंगर हैं. शान ने कई ब्लॉकबस्टर गानों में अपनी मीठी आवाज दी है. शान के फेमस गानों में चार कदम, कुछ तो हुआ है..., हे शोना..., जब से तेरे नैना... आदि शामिल हैं. शान ने कई सिंगिंग रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa और स्टार वॉयस ऑफ इंडिया शो को भी होस्ट किया है.
aajtak.in