दिग्गज फिल्म डायरेक्टर शिव कुमार खुराना अब हमारे बीच नहीं रहे. 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. गुरुवार को मुंबई में डायरेक्टर ने अंतिम सांस ली.
शिव कुमार खुराना का निधन
शिव कुमार खुराना ने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्में दी थीं. उनके निर्देशन में सोने की जंजीर, बदनाम, मिट्टी और सोना, इंतकाम की आग, हम तुम और वो, बे आबरु, दगाबाज, अंग से अंग लगाले, बद नसीब जैसी मूवी बनी थीं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने शिव कुमार खुराना की मौत पर शोक जताया है. विंदू दारा सिंह ने डायरेक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है. सूत्रों के मुताबिक, शिव कुमार खुराना की प्रेयर मीट 28 अक्टूबर को शाम 4-5 बजे मुंबई में रखी गई है. डायरेक्टर अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं.
विनोद खन्ना को दिया था हीरो बनने का मौका
शिव कुमार खुराना ने दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना को मूवी 'हम तुम और वो' में साइन किया था. कहा जाता है शिव कुमार पहले ऐसे फिल्ममेकर थे जिन्होंने विनोद खन्ना को बतौर हीरो साइन किया था. 90s का वक्त था जब विनोद खन्ना ज्यादातर मूवीज में निगेटिव रोल्स में देखे जाते थे. ऐसे दौर में शिव कुमार ने विनोद खन्ना को बॉलीवुड में बतौर हीरो प्रेजेंट किया. डायरेक्टर का लिया ये बड़ा रिस्क था, पर इसका अंजाम अच्छा रहा. 'हम तुम और वो' में विनोद खन्ना के साथ अरुणा ईरानी, भारती नजर आई थीं. विनोद खन्ना ने विजय का रोल प्ले किया था.
शिव कुमार खुराना ने एक्स बिग बॉस विनर विंदू दारा सिंह को बॉलीवुड में फिल्म करण से लॉन्च किया था. ये मूवी 1994 में आई थी. डायरेक्टर अब भले ही हमारे बीच नहीं रहे, पर उनके हिंदी सिनेमा में दिए गए योगदान को फैंस हमेशा याद रखेंगे.
RIP शिव कुमार खुराना.
तुषार जोशी