'Bob Biswas' में अभिषेक बच्चन के काम करने से नाराज सास्वता चटर्जी?

इस फिल्म को ओरिजनल बॉब उर्फ सास्वता चटर्जी ने अभी तक नहीं देखा है. सास्वता का कहना है कि मुझे लगा बॉब का एक्सीडेंट हो गया है और वह मर चुका है (मजाक करते हुए).

Advertisement
सास्वता चटर्जी, अभिषेक बच्चन (बॉब बिश्वास) सास्वता चटर्जी, अभिषेक बच्चन (बॉब बिश्वास)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • नहीं देखी अभी तक असली बॉब ने फिल्म
  • अभिषेक ने किया था रिप्लेस

एक्टर सास्वता चटर्जी  फिल्म 'कहानी' में एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आए थे. यह हमारे ओरिजनल बॉब बिश्वास हैं. इनपर फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम 'बॉब बिश्वास' ही रखा गया है. इस फिल्म को ओरिजनल बॉब उर्फ सास्वता चटर्जी ने अभी तक नहीं देखा है. सास्वता का कहना है कि मुझे लगा बॉब का एक्सीडेंट हो गया है और वह मर चुका है (मजाक करते हुए).

Advertisement

एक्टर ने कही यह बात
सास्वता चटर्जी बिल्कुल भी नाराज नहीं कि फिल्म में अभिषेक बच्चन ने उन्हें रिप्लेस किया. एक्टर ने कहा, "मैं क्यों नाराज होता? हिंदी मार्केट में वह फिल्म बना रहे थे तो जाहिर सी बात है कि वह फिल्म के लिए एक बड़ा नाम ही ढूंढेंगे. साल 2012 में मैंने फिल्म की थी. मुझे क्यों फर्क पड़ेगा जब फिल्म 2021 में बन रही हो तो. मैंने बीच में कई किरदार निभाए हैं. अगर मैं फिल्म मेकर्स के निर्णय से नाराज होता तो मैं बाहर आता और स्टेटमेंट देता, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ा."

सास्वता चटर्जी को गर्व है कि एक ऐसा किरदार उन्होंने निभाया, जिसे बच्चन परिवार के सदस्य ने बड़े पर्दे पर निभाया. सास्वता कहते हैं कि मुझे गर्व है कि मैंने वह किरदार अदा किया, फिर वह चाहे 10 मिनट के लिए ही क्यों न निभाया हो. इसपर अगर पूरी फीचर फिल्म बनी है और किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया है तो मुझे गर्व है. हां, लेकिन न तो अभिषेक ने और न ही घोष साहब ने मेरे से इस किरदार के बारे में चर्चा की. 

Advertisement

किलर के किरदार में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग, बॉब बिस्वास बन कर जीता दिल

सास्वता कहते हैं कि जब एक किरदार को दो अलग-अलग लोग निभाते हैं तो दोनों ही अलग-अलग तरह से निभाते हैं. जैसे जेम्स बॉन्ड, हर एक्टर ने उनकी भूमिका को अलग प्रकार से निभाया है और यह हमें एक्सेप्ट कर लेना चाहिए. जेम्स बॉन्ड की तरह बॉब भी एक फ्रेंचाइजी बन चुके हैं. तो ऐसे में आपको फिल्म देखने के लिए खुले दिमाग से जाने की जरूरत है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement