फैशन स्टाइलिस्ट को डेट कर रहे हुमा कुरैशी के भाई Saqib Saleem! रिलेशनशिप के सवाल पर दिया ये जवाब

साकिब सलीम के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने अपने करियर में काफी फिल्में की हैं. उनमें शानदार और दमदार रोल्स भी निभाए हैं. हाल ही में कबीर खान की 83 में साकिब सलीम ने मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाई.

Advertisement
साकिब सलीम साकिब सलीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • रिलेशनशिप में हैं हुमा कुरैशी के भाई
  • साकिब कर रहे स्टाइलिस्ट को डेट
  • ढाई साल का है रिलेशनशिप

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी स्टाइलिस्ट अनीषा जैन और एक्टर साकिब सलीम के रिलेशनशिप में होने के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों पिछले ढाई साल से एक-दूसरे के साथ हैं. अनीषा जैन, मेन्स फैशन इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम हैं. अनीषा ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील शेयर की, जिसमें वह साकिब संग नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

अनीषा को डेट कर रहे साकिब
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, "साकिब और अनीषा कभी भी पब्लिक में साथ में स्पॉट नहीं हुए. लेकिन देर से ही सही ये दोनों जल्द ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस को कन्फर्म करते हुए पब्लिक करेंगे. दोनों ही काफी स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप शेयर करते हैं." अनीषा जैन फैशन इंडस्ट्री में पिछले 15 सालों से हैं. यह शाहिद कपूर, राजकुमार राव और ईशान खट्टर की स्टाइलिस्ट हैं. इसके अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स को हैंडल करती हैं.  

रिलेशनशिप स्टेटस को कन्फर्म करने के लिए जब एक न्यूज पोर्टल ने एक्टर को कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने पहले तो कुछ सेकेंड्स का ब्रेक लिया और फिर कहा कि यह किस तरह का सवाल है? वहीं, साकिब को फोन करने पर उन्होंने कहा कि आप फोन उठाते हो और उनसे सवाल पूछते हो. फोन करने के लिए शुक्रिया, लेकिन मेरे पास इसपर कहने के लिए कुछ नहीं है. 

Advertisement

83 स्क्रीनिंग: मोहिंदर अमरनाथ ने साकिब सलीम को दी अपनी लकी लाल रुमाल, खुशी से लगाया गले

साकिब सलीम के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने अपने करियर में काफी फिल्में की हैं. उन्होंने शानदार और दमदार रोल्स भी निभाए हैं. हाल ही में कबीर खान की 83 में साकिब सलीम ने मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाई. इसके अलावा साकिब ने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रोजेक्ट्स भी किए हैं. इनमें 'रंगबाज', 'क्रैकडाउन' और 'अनपॉज्ड' जैसी वेब सीरीज और फि‍ल्में हैं. साल 2011 में साकिब सलीम ने फिल्म 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे' से डेब्यू किया था. यह यशराज फिल्म्स के अंतर्गत बनी थी. 'रंगबाज' में साकिब ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. बाद में 'क्रैकडाउन' में साकिब रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement