अपने डांसिंग अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी का साल 2022 का पहला गाना पीलिये में पिस्तौल रिलीज हो चुका है. गानों की रिलीज के बाद ही वीडियो पर लाखों से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. ऑफिशियल अनाउंसमेंट सपना चौधरी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की थी. गाने का पोस्टर शेयर करते हुए सपना ने कैपशन में गाने का नाम लिखा.
वकील बनी सपना चौधरी
गाने को 'वत्स रिकॉर्ड्स' के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को आवाज राज मावर और मनीष शर्मा ने दी है. साथ ही इस गाने की लिरिक्स केपी कुंडू ने लिखी हैं. लिरिक्स को म्यूजिक राज मावर ने दिए हैं. गाने की शुरुआत में सपना चौधरी मांग में सिंदूर के साथ लाल सलवार सूट में पुलिस चौकी पहुंचती हैं. इस गाने में सपना वकील अंदाज में अपने पति के लिए केस लड़ती नजर आती हैं.
Sapna Chaudhary ने बनवाया किसके नाम का टैटू? पोस्ट में लिखा- कयामत से कयामत तक
बिरू कटारिया बने गुंडे
वहीं बिरू कटारिया का गाने में दबंद अदांज दिखाया गया है, जो, हो रहे अन्याय को देखते हुए बिना अपनी जान की परवाह करे गुंडों से लड़ भिड़ जाते हैं. जिसके चलते वह थाने में भी बंद हो जाते हैं, लेकिन गाने में उनकी पत्नि बनी सपना चौधरी वकील होती हैं. गाने में सपना और बिरू एक लड़की को बचाते भी नजर आते हैं, जिसे जंगल में गुंडे छेड़ने लगते हैं. और बिरू सबसे लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं.
'मुझे कॉल करो, मैं सुभाष घई' कौन करता था नवाजुद्दीन को Fake मैसेज, जानकर होंगे हैरान
गाने को लेकर सपना ने की रील शेयर
सपना ने इस गाने को लेकर ब्लू सलवार सूट पहने रील शेयर करते हुए पोस्ट भी किया है. कैपशन में सपना ने लिखा आपका गाना ट्रेडिंग में है ,अब रील में भी तोड़ पाड़ दो ……..🤨. गाने का प्रमोशन करते हुए बिरू कटारिया ने भी अपने दोस्तों के साथ पूल पार्टी करते हुए पीलिये में पिस्तोल गाने के साथ पोस्ट शेयर की है.
aajtak.in