बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी रियल लाइफ से जुड़े मोमेंट्स सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह हॉलीवुड सुपरस्टार सिंगर-परफॉर्मर शकीरा के गाने Hips don't lie पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. शनाया का ये वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में शनाया अपनी डांस टीचर के साथ बैले डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हालांकि, मैंने 60 सैकेंड तक सांस नहीं ली. संजना मुथरेजा के साथ ड्रम सोलो करना हमेशा ही सबसे बेस्ट समय रहा है." बता दें कि इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर इस पर लाखों की तादात में लाइक्स और शेयर्स आ गए हैं. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने शनाया की खूब तारीफें की हैं
वीडियो में शनाया कपूर ब्लैक आउटफिट में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उनके स्टेप और एनर्जी भी कमाल के लग रहे हैं. अनन्या पांडे की मम्मी भावना पांडे ने भी शनाया कपूर के वीडियो पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दिया. बता दें कि शनाया के लिए यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी डांस टीचर के साथ बैले डांस का वीडियो शेयर किया है. इससे पहले भी वह कई बार इस तरह के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.
कब डेब्यू करेंगी शनाया कपूर?
बता दें कि संजय कपूर से फैन्स कई बार शनाया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल कर चुके हैं लेकिन बीते दिनों एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था कि अभी शनाया के बॉलीवुड डेब्यू में वक्त है. उन्होंने कहा, "पैनडेमिक की वजह से देरी हो रही है लेकिन मुझे उम्मीद है कि जल्द ही ऐसा होगा. बीते दिनों शनाया को नई शुरुआत की बधाई देकर संजय कपूर ने शनाया के बॉलीवुड डेब्यू पर चर्चा शुरू कर दी थी.
aajtak.in