Sunil Dutt death anniversary: 'आप मेरी ताकत रहे...', संजय ने पिता सुनील दत्त की याद में लिखी इमोशनल पोस्ट

संजय दत्त और सुनील दत्त बाप-बेटे के रिश्ते की मिसाल हैं. खुद सुनील दत्त भी अपने जमाने के दिग्गज अभ‍िनेता रह चुके हैं. कर‍ियर के शुरुआती दौर से लेकर अपने अंतिम दिनों तक सुनील, संजय का साथ देते रहे.

Advertisement
संजय दत्त संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 25 मई को होती है सुनील दत्त की डेथ एनिवर्सरी
  • संजय दत्त ने किया याद
  • लिखी इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने कर‍ियर की शुरुआत प‍िता के निर्देशन में बनीं फिल्म 'रॉकी' से की थी. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय का भव‍िष्य संवारने में कोई कसर छोड़ी. संजय भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं. 25 मई को सुनील दत्त की पुण्यत‍िथ‍ि पर संजय ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. 

Advertisement

संजय ने लिखी पोस्ट
संजय दत्त लिखते हैं, "जीवन के उतार-चढ़ाव में आपने मुझे हमेशा गाइड किया है और बचाया भी है. आप मेरी ताकत रहे हैं, इंस्पीरेशन और सपोर्टिव रहे हैं. जब भी मुझे जरूरत पड़ी आप वहां नजर आए हैं. आपने मुझे सबकुछ दिया है जो एक बेटा अपने पिता से उम्मीद कर सकता है. पापा, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे. आई मिस यू." इसके साथ ही संजय दत्त ने लाल रंग की एक हार्ट इमोजी भी बनाई है. संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त संग एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है. 

संजय दत्त और सुनील दत्त बाप-बेटे के रिश्ते की मिसाल हैं. खुद सुनील दत्त भी अपने जमाने के दिग्गज अभ‍िनेता रह चुके हैं. कर‍ियर के शुरुआती दौर से लेकर अपने अंतिम दिनों तक सुनील, संजय का साथ देते रहे. दोनों ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में एक साथ काम भी किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. 

Advertisement

क्यों मुंबई छोड़कर दुबई में रहते हैं संजय दत्त के बच्चे, पत्नी मान्यता, परिवार में ऐसा क्या हुआ

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की लेटेस्ट फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें एक्टर ने अधीरा का रोल अदा किया है. साउथ सुपरस्टार यश के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 134.50 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का निर्देशन प्रशांथ नील ने संभाला है. इसके अलावा संजय दत्त जल्द ही रणबीर कपूर और वाणी कपूर संग फिल्म 'शमशेरा' में नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement