दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा का क्लैश अब और गहरा होता जा रहा है. संदीप ने जबसे पोस्ट कर इनडायरेक्टली दीपिका के पीआर गेम पर दोष मढ़ा है. ये विवाद का रूप ले चुका है. हालांकि दीपिका ने इस पूरे मैटर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उनके फैंस को संदीप का इस तरह से दीपिका पर आरोप लगाना पसंद नहीं आया है. वो जबरदस्त बैकलैश का शिकार हो रहे हैं.
फैंस ने सुनाई खरी खोटी
फैंस एक्ट्रेस के समर्थन में सामने आए हैं और ‘स्पिरिट’ फिल्म से उनके बाहर होने के बाद संदीप पर तीखा पलटवार किया है. वांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए दीपिका पर ‘गंदे पीआर गेम्स’ खेलने का आरोप लगाया. साथ ही अपनी फिल्म की कुछ कहानी भी रिवील करने का आरोप लगाया. संदीप ने लिखा- ऐसा करो...अगली बार पूरी कहानी बोलना... क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. डर्टी पीआर गेम्स. मुझे ये कहावत बहुत पसंद है- खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे.
अब दीपिका के फैंस सोशल मीडिया पर संदीप रेड्डी वांगा को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. उनका कहना है कि दीपिका को न तो गंदे तरीकों की जरूरत है और न ही किसी पीआर गेम्स की.
यहां देखें ट्वीट्स...
संदीप रेड्डी वांगा की X पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दीपिका को साफ दिखने के लिए कीचड़ में खेलने की जरूरत नहीं है. लेकिन शुक्रिया, आपने साफ कर दिया कि असली पीआर स्टंट कौन कर रहा है.”
एक और ने लिखा, “रोने वाला बच्चा. दीपिका पादुकोण ने खतरे से बचने का सही फैसला लिया.” तीसरे फैन ने कहा, “तुम गलत औरत से उलझ गए. दीपिका किसी से नहीं डरती,” वहीं एक और ने लिखा, “'फर्क नहीं पड़ता' बोलकर इतना लंबा ट्वीट कर दिया. क्या रोने वाला बच्चा है. ऐसे होते हैं अल्फा मेल?”
एक और यूजर ने लिखा, “आप किसी की फेमिनिज्म की सोच पर सिर्फ इसलिए सवाल नहीं उठा सकते क्योंकि उसने आपके सिनेमा के नजरिए को समर्थन नहीं दिया.”
वहीं एक और यूजर ने संदीप रेड्डी वांगा को हंबल रहने की सलाह दे डाली और उनके फिल्म चॉइस पर भी सवाल उठा दिया. यूजर ने लिखा- वांगा सर, बस याद रखिए कि आपकी सफलता भारतीय दर्शकों के खराब स्वाद की वजह से है. उन्हें सिर्फ दो चीजें पसंद आती हैं- सेक्स और हिंसा. जब ये दो चीजें परोसी जाती हैं, तो वे खुशी-खुशी कहानी, प्लॉट, लॉजिक या किसी और बात की परवाह नहीं करते. बस ये याद रखिए और विनम्र बने रहिए.
बात करें दीपिका के प्रोफेशनल फ्रंट की तो, एक्ट्रेस बेटी दुआ के जन्म के बाद से ब्रेक पर हैं. वो आखिरी बार कल्कि एडी 2898 में दिखी थीं.
aajtak.in