Varun Dhawan ने समांथा को पैपराजी से किया प्रोटेक्ट, बोले- इन्हें डराओ मत

वरुण धवन और समांथा और राज डीके की अगली सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाले हैं. इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात भी हुई थी. दोनों को पैपराजी ने अधंरी मे स्पॉट किया. साउथ और बॉलीवुड के इन दो बड़े सितारों को साथ देख पैपराजी ने उन्हें घेर लिया.

Advertisement
वरुण धवन-समांथा वरुण धवन-समांथा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • प्रोजेक्ट के लिए साथ आए वरुण-समांथा
  • फैमिली मैन 2 में नजर आई थीं समांथा

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को उनके ग्राउंडेड और केयरिंग नेचर के लिए काफी पसंद किया जाता है. बीती रात वरुण धवन को साउथ फिल्मों की हीरोइन समांथा के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान वरुण ने जिस तरह समांथा को पैपराजी  की भीड़ से प्रोटेक्ट किया, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

साथ दिखे वरुण धवन-समांथा

वरुण और समांथा राज और डीके की अगली सीरीज सिटाडेल में नजर आने वाले हैं. इसी सिलसिले में उनकी मुलाकात भी हुई थी. दोनों को पैपराजी ने अधंरी मे स्पॉट किया. साउथ और बॉलीवुड के इन दो बड़े सितारों को साथ देख पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ये देख वरुण धवन ने पैपराजी  को कहा कि समांथा को डराओ मत. वरुण धवन पैपराजी से बोले- 'डराओ मत ना, इन्हें क्यों डरा रहे हो?'

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 1: कम स्क्रीन्स के बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स' को मिली शानदार ओपनिंग, फर्स्ट डे कलेक्शन ने चौंकाया
 

इसके बाद वरुण धवन एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट करते हुए उन्हें उनकी गाड़ी की तरफ लेकर गए. जिस तरह से वरुण ने समांथा का ध्यान रखा उस जेस्चर को काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों ने वरुण के इस जेस्चर को स्वीट बताया है. एक यूजर ने लिखा- वरुण धवन काफी हंबल हैं. उनका दिल अच्छा है. लोग वरुण धवन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर लिखता है- जिस तरह वरुण ने समांथा को बिना छुए प्रोटेक्ट किया है वो काफी स्वीट है. वे अच्छे इंसान हैं.

IGT के मंच पर जादूगर ने रचा ऐसा खेल, मैजिक देख Malaika Arora-Vicky Kaushal की निकली चीखें
 

Advertisement

वहीं समाथा के फैंस ने वरुण धवन को शुक्रिया कहा है. सिटाडेल की बात करें, तो इसमें समांथा लीड रोल में होंगी. इससे पहले समांथा राज और डीके के प्रोजेक्ट फैमिली मैन 2 में काम कर चुकी हैं. इस  प्रोजेक्ट के लिए वरुण और समांथा कई सारे ट्रेनिंग सेशन लेंगे. फैंस को दोनों की जोड़ी पर्दे पर देखने का इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement