सलमान खान इन दिनों अपने फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से धूम मचा रहे हैं. बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में शुक्रवार को पहला वीकेंड का वार लेकर सलमान भाई घर के अंदर गए. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को सलमान खान ने ज्ञान तो दिया है, साथ ही उनके साथ मस्ती भी की. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अलग ही मंजर देखने मिल रहा है. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपने लुक की नई तस्वीरें शेयर कीं.
सलमान ने शेयर की फोटोज
अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करने का कोई मौका सलमान खान नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म से दूसरे लुक शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि पहला लुक किसी के भाई का था और यह नया लुक किसी की जान का है. फोटो में उन्हें टक्सीडो पहने देखा गया था. आंखों पर चश्मा लगाए सलमान जबरदस्त पोज कर रहे थे.
अब सलमान खान ने नई फोटोज शेयर की हैं. इनमें उनके लुक को अलग अंदाज में देखा जा सकता है. अपने चश्मे और ब्लेजर को सलमान ने निकाल दिया है. वह कुर्सी पर बैठे हुए कहीं देख रहे हैं और पोज कर रहे हैं. एक फोटो में उन्हें स्टाइल के साथ बैठे देखा जा सकता है. सल्लू ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट पहनी है. साथ में ब्लैक बो टाई को गले में डाला हुआ है. कानों में सोने की बालियां भी उन्होंने पहनी है. दूसरी फोटो में सलमान गुस्से में किसी को घूरते लग रहे हैं.
फोटोज को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, 'बारिश के दिन के नाम.' अब सलमान खान फोटो शेयर करें और फैंस उनपर फिदा नया हों, ऐसा तो मुश्किल ही है. की यूजर्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सबकी जान, भाईजान सलमान खान.' दूसरे ने लिखा, 'सबसे बड़े मेगा स्टार.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'हमेशा से बवाल.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई ट्रेंडसेटर किसी कारण से हैं.'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस साल रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. इसमें उनके साथ शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, साउथ स्टार वेंकटेश, टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम और अन्य सेलेब्स नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि RRR के हीरो राम चरण भी इस फिल्म में काम करते दिखेंगे.
aajtak.in