सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' थिएटर्स में पहुंच चुकी है और क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यू के साथ इसे पब्लिक से भी बहुत पॉजिटिव रिस्पॉटन्स मिल रहा है. मगर जनता की तारीफ पाने से पहले आमिर की फिल्म ने बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स की खूब तारीफ कमाई.
आमिर ने गुरुवार को मुंबई में 'सितारे जमीन पर' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के अपने साथियों को भी फिल्म दिखाई. शाहरुख खान से लेकर विक्की कौशल तक ने 'सितारे जमीन पर' देखी और फिल्म की सराहना की. मगर इस खास इवेंट पर सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान ने बटोरी और वो आमिर के साथ बड़े मस्ती भरे मूड में नजर आए.
'सितारे जमीन पर' देखने के बाद सलमान ने आमिर के साथ पोज किया और पैप्स के सामने ही फिल्म के बारे में बात की. तारीफ करते हुए सलमान ने कहा कि आमिर ने पहले उन्हें ये फिल्म ऑफर की थी मगर फिर खुद कर ली. उनकी इस बात पर आमिर भी हंसने लगे और वो खुद भी. मगर क्या सलमान मजाक ही कर रहे थे?
'सितारे जमीन पर' के बारे में सलमान ने कही ये बात
सलमान ने पैप्स के सामने कहा, 'इसने स्टोरी नहीं बताई ना पिक्चर की? इसने मुझे बुलाया था ये सब्जेक्ट देखने के लिए. मैं चला गया, मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर. मैंने हां भी कह दी. फिर मेरे को (आमिर का) फोन आता है कि 'मैं ही कर रहा हूं ये पिक्चर.''
इसके बाद सलमान ने कहा, 'इसने भी बोला मेरे को कि मुझे पिक्चर बहुत अच्छी लगी पर उस वक्त थोड़ा सा लोड था, पेपरवर्क पर काम चल रहा था इसका उस वक्त!' शायद सलमान ने जिस 'पेपरवर्क' का जिक्र किया, वो आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के डिवोर्स का मामला था.
सलमान ने आगे कहा कि कुछ वक्त बाद जब उन्होंने आमिर से इस फिल्म के बारे में पूछा तो जवाब मिला, 'मैं पहले ही कर चुका हूं.' सलमान की इस बात पर आमिर भी हंसते नजर आए और उन्होंने बीच में कहा, 'ऐसा हो सकता है कि वो हां बोले और मैं बीच में आऊं?' दोनों सुपरस्टार्स का ये मजेदार अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया. मगर इस खुशनुमा मोमेंट से इतर, आमिर ने हाल ही में ये भी बताया था कि पहले वो 'सितारे जमीन पर' खुद नहीं करने वाले थे और इसके लिए कोई अन्य एक्टर कास्ट किया जा चुका था. तो क्या आमिर ने पहले इस फिल्म के लिए जिसे कास्ट किया था वो सलमान ही थे?
आमिर ने खोला था 'सितारे जमीन पर' का ये राज
हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर ने ये राज खोला था कि वो पहले 'सितारे जमीन पर' सिर्फ प्रोड्यूस करना चाह रहे थे. वो इस फिल्म के लिए लीड हीरो तक कास्ट कर चुके थे लेकिन स्क्रिप्ट इतनी दमदार थी कि आमिर ने खुद इसमें लीड रोल कर लिया.
आमिर ने बताया कि 'सितारे जमीन पर' के डायरेक्टर आर. एस. प्रसन्ना फिल्म की स्क्रिप्ट इस इरादे से लेकर आए थे कि वो उसमें लीड रोल करें. लेकिन उस वक्त 'लाल सिंह चड्ढा' का शूट चल रहा था और कोविड के बीच आमिर एक्टिंग छोड़ने का मूड बना चुके थे. इसलिए वो फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए राजी हो गए. बाद में जब प्रसन्ना ने उन्हें प्रोड्यूस करने के साथ-साथ लीड रोल करने को कहा तबतक 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हो चुकी थी.
आमिर ने बताया, 'मैंने उन्हें कहा कि मैं कुछ वक्त तक एक्टिंग नहीं कर सकता. मेरे चेहरे पर बहुत मुक्के पड़ चुके हैं और मुझे रिकवर करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए. जब ये फिल्म (लाल सिंह चड्ढा) नहीं चली तो मैंने लंबे वक्त बाद फेलियर देखा. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' मेरे लिए फेलियर नहीं थी क्योंकि मुझे भी वो फिल्म नहीं पसंद आई थी.'
आमिर ने बताया कि वो 'सितारे जमीन पर' को दो प्रोजेक्ट्स में बनाना चाहते थे, एक हिंदी और एक तमिल. उन्होंने तमिल और हिंदी दोनों के लिए एक्टर्स फाइनल कर लिए थे. डेट्स लॉक हो चुकी थीं और 6 महीने में शूट शुरू होने वाला था. आमिर को बतौर प्रोड्यूसर स्क्रिप्ट पर बस एक हफ्ते का काम करना था, जो उन्होंने शूट शुरू होने से पहले के लिए बाकी छोड़ रखा था.
आमिर ने आगे कहा, 'उन 7 दिनों में से पहले ही दिन, जब हम स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे और सीन्स फाइनल कर रहे थे तो एक-दो घंटे के अंदर ही मुझे अंदर से आवाज आई- 'आमिर, एक बार फिर से बताना हम ये फिल्म क्यों नहीं कर रहे?! ये बहुत अच्छी स्क्रिप्ट है तुम ये क्यों नहीं कर रहे.' फिर मैंने खुद से कहा- नहीं नहीं, अब बहुत देर हो चुकी है एक्टर्स लॉक हो चुके हैं, अब तू अपना प्रोड्यूसर का काम कर भाई.'
उन 7 दिनों में आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर बचा हुआ काम निपटाया और आखिरी दिन डायरेक्टर आर. एस. प्रसन्ना से कन्फेशन करते हुए बोले, 'पहले दिन से मुझे ये फीलिंग आ रही है कि इतनी खूबसूरत स्क्रिप्ट है मैं क्यों नहीं कर रहा. मुझे ये लालच आ रहा है कि मुझे इसमें काम करना चाहिए. हालांकि अब ये प्रैक्टिकल नहीं है क्योंकि दूसरे एक्टर्स को कास्ट कर लिया गया है.
आमिर को लगा कि उन सात दिनों में वो अपने अंदर की ये फीलिंग बाकी टीम से छुपाने में कामयाब हो गए हैं. लेकिन जब उन्होंने अपना कन्फेशन शेयर किया तो प्रसन्ना ने कहा, 'सर, पहले ही दिन, पहले दो घंटे के बाद जब हमने टी-ब्रेक लिया था तो मैंने दिव्य निधि ('सितारे जमीन पर' के राइटर) से कह दिया था कि सर ये फिल्म कर रहे हैं. मैंने आपके एक्सप्रेशन बदलते देखे थे, आपकी बॉडी लैंग्वेज बदलती देखी थी.'
इस तरह प्रसन्ना को, दो बार आमिर से ना सुनने के बाद फाइनली उन्हें डायरेक्ट करने का मौका मिला था. अब सलमान की बात से ऐसा लगता है कि आमिर के आने से, पहले से तैयार जिस एक्टर को फिल्म छोड़नी पड़ी वो सलमान ही थे. हालांकि, पर्दे के पीछे का सच क्या है ये तो आमिर ही जानते हैं!
aajtak.in