बिग बॉस 14 की धमाकेदार शुरुआत के बाद सलमान खान अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. लेकिन लगता है कि सलमान भी आपकी और हमारी तरह सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग करने से खुद को नहीं रोक पा रहे. सलमान खान ने हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की एक खास वीडियो को रि-पोस्ट किया है.
इस वीडियो के जरिए सलमान खान सकारात्मकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में विल स्मित स्पेनिश Triathlete Diego Mentrida की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, जिसने अपने प्रतिद्वंदी को जीतने दिया. विल स्मिथ के साथ-साथ सलमान खान भी इस एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो में ये है खास
हाल ही में स्पेनिश Triathlete Diego Mentrida का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे अपने प्रतिद्वंदी को तीसरे स्थान पर रेस खत्म करने दे रहे थे. उनका प्रतिद्वंदी रेस का रास्ता भटक गए थे, जिसके बाद Diego ने उनका इंतजार किया और फिर उन्हें अपने से आगे निकलकर जीतने का मौका दिया. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
विल स्मिथ ने जब इस वीडियो को देखा तो खुद को इसे शेयर करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मुझे पता है आज रविवार है और मैं आज रो दिया हूं. इस वीडियो ने मुझे रुला दिया है. मुझे ईमानदारी पसंद है, ये फुल डिस्प्ले पर ईमानदारी है. तुम बहुत बढ़िया इंसान हो डिएगो, मैं तुम्हारी सराहना करता हूं.
सलमान ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
बात करें सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की तो उन्होंने अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग शुरू कर दी है. अपनी फिल्म के सेट्स की फोटो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, '6 1/2 महीने बाद शूट पर वापस आया हूं...अच्छा लग रहा है. #राधे.' एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी कर्जत में शूटिंग करते हुए अपनी फोटो शेयर की थीं.
aajtak.in