बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैन्स को सरप्राइज दिया है. दरअसल, एक्टर ने अपने नए सॉन्ग 'डांस विद मी' का टीजर रिलीज किया है, जिसमें सलमान अपना स्वैग फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी सलमान खान ने कई गानों में अपनी आवाज दी है. इसमें भी एक्टर साजिद खान संग काम कर रहे हैं. टीजर में आप देख सकते हैं कि सलमान अपना आयकॉनिक ब्रेसलेट और स्वैग फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. टीजर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, "डांस विद मी हम संग नचले." यह गाना कल रिलीज हो रहा है.
नए गाने का टीजर रिलीज
कुछ दिनों पहले सलमान खान ने एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. इसमें वह प्रग्या जायसवाल संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. 'मैं चला' सॉन्ग को सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और गुरु रंधावा ने आवाज दी है. म्यूजिक वीडियो में सलमान एक पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं. पठानी कुर्ता, पगड़ी के साथ एक्टर ने सिख लॉकेट भी पहना हुआ है. वहीं, एक्ट्रेस प्रज्ञा साड़ी में नजर आ रही हैं. फैन्स को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. गुरु और यूलिया की आवाज को लोग पसंद कर रहे हैं.
इस बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में वीकेंड का वार एपिसोड में भी यूलिया और गुरु गाने को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. साथ ही प्रज्ञा भी नजर आई थीं. कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया गया था. वीडियो में यूलिया वंतूर अपनी मीठी आवाज में 'मैं चला' गाना गुनगुनाती दिखाई दे रही हैं. स्टेज पर साइड में खड़े सलमान खान, यूलिया वंतूर के गाने में खोते हुए दिखाई दिए थे.
BB15 के मंच पर Main Chala सॉन्ग प्रमोट करने पहुंची Iulia Vantur, देखें किस ओर चले Salman Khan
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की कुछ समय पहले ही फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आए थे. सिख की भऊमिका में नजर आए सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. आजकल सलमान 'बिग बॉस 15' होस्ट करते नजर आ रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान अपना सॉन्ग भी प्रमोट करते दिखाई देंगे.
aajtak.in