जब मां की मौत की खबर सुनने के बाद परेश रावल ने की शूटिंग

सलमान खान की फिल्म रेड्डी को 10 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 3 जून 2011 को रिलीज हुई थी. कॉमेडी-रोमांस फिल्म में सलमान खान के अलावा असीन और परेश रावल भी अहम रोल में थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान परेश रावल की मां का निधन हो गया था. वो वक्त परेश रावल के लिए काफी मुश्किल रहा था.

Advertisement
परेश रावल परेश रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

एक्टर परेश रावल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग तो जबरदस्त है. हेरा फेरी, हंगामा, वेलकम, गोलमाल, भागमभाग, संजू, भूल भुलैया, टेबल नंबर 21 जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस को इप्रेस किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल सीन कौनसा रहा है. एक्टर ने खुद इसके बारे में बताया था.

Advertisement

बता दें कि सलमान खान की फिल्म रेड्डी को 10 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 3 जून 2011 को रिलीज हुई थी. कॉमेडी-रोमांस फिल्म में सलमान खान के अलावा असीन और परेश रावल भी अहम रोल में थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान परेश रावल की मां का निधन हो गया था. वो वक्त उनके लिए काफी मुश्किल रहा था. 


इन टीवी शो और विज्ञापनों में नजर आईं बजरंगी भाईजान की मुन्नी, आपने पहचाना?

रेड्डी की शूटिंग के दौरान हुआ था परेश रावल की मां का निधन

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में परेश रावल ने अपने मुश्किल सीन के बारे में बताते हुए कहा था- 'अपने अब तक के फिल्मी और थिएटर करियर में बहुत चैलेंजिंग रोल्स किए हैं. पर मेरा सबसे मुश्किल सीन 23 जून 2010 को अनीस बाजमी की रेड्डी के  लिए श्रीलंका में परफॉर्म किया. इस दिन मेरी मां का निधन हो गया था. जब मैंने ये न्यूज सुनी तो, ऐसा लगा कि मेरे शरीर का एक हिस्सा भी मर गया. मैं बहुत दुखी था. वो सलमान खान थे जिन्होंने मुझे ताकत दी.'

Advertisement


सिंगर नीति मोहन ने बेटे को दिया जन्म, पति निहार पांड्या ने शेयर की खुशी
 
'उन्होंने मेरे मुंबई वापस आने के लिए सारे अरेंजमेंट्स किए. मगर, उस वक्त कोलम्बो से मुंबई के लिए कोई कनेक्टिंग प्लाइट नहीं थी शाम तक. तो मैंने कोने में बैठ दुख मनाने के बजाय मैंने पूरे दिन अपना काम पूरा किया.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement