सलमान का वो 'खेल' जिसने करा दी साजिद नाडियाडवाला की शादी

साजिद की माने तो दोनों सलमान और वे सलीम खान के बर्थडे वाले दिन शादी करने वाले थे. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही सलमान ने कहा- मेरा मूड नहीं है यार. अब ये बोल सलमान तो पीछे हट गए लेकिन साजिद ने आगे बढ़ने का फैसला लिया.

Advertisement
सलमान खान संग साजिद सलमान खान संग साजिद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कई बेहतरीन फिल्मों की सौगात दी है. निर्माता से लेकर डायरेक्शन तक, हर कुर्सी संभाल चुके साजिद की लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है. दिव्या भारती संग उनके रिलेशन के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि दिव्या के बाद साजिद की दूसरी शादी सलमान खान की वजह से हुई थी.

Advertisement

साजिद की सलमान संग दोस्ती

खुद साजिद नाडियाडवाला ने द कपिल शर्मा शो पर बताया था कि वे तो दोबारा शादी करना ही नहीं चाहते थे, लेकिन सलमान की जिद की वजह से उन्हें करनी पड़ गई. असल में शादी करने का मन सलमान खान का था, लेकिन क्योंकि दोनों इतने करीबी दोस्त थे, ऐसे में शादी भी एक ही दिन-एक ही जगह करने का फैसला लिया. साजिद की माने तो उस समय सलमान खान की तो एक गर्लफ्रेंड भी थीं, लेकिन उन्हें अपने लिए तलाश करनी पड़ी. ऐसे में साजिद ने तो पत्रकार वरदा खान में अपना जीवन साथी ढूंढ लिया लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही सलमान खान का मूड बदल गया.

सलमान की वजह से हुई शादी

साजिद की माने तो दोनों सलमान और वे सलीम खान के बर्थडे वाले दिन शादी करने वाले थे. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही सलमान ने कहा- मेरा मूड नहीं है यार. अब ये बोल सलमान तो पीछे हट गए लेकिन साजिद ने आगे बढ़ने का फैसला लिया. उन्होंने वरदा संग शादी भी की और उनका वो रिश्ता मजबूती से आगे भी बढ़ रहा है. वैसे साजिद की शादी से जुड़ा एक और ऐसा किस्सा है जिसका कनेक्शन भी सलमान खान संग ही जुड़ा हुआ है. साजिन ने बताया है कि शादी वाले दिन सलमान ने स्टेज पर आकर उनसे कहा था- बाहर गाड़ी खड़ी है, भाग चल'.

Advertisement

जब सलमान करने वाले थे शादी

वैसे साल 2000 में जब साजिद की शादी हुई थी, ये वो समय था जब सलमान खान शादी करने के सबसे करीब थे. वे खुद उस समय शादी करने पर विचार कर रहे थे. इसी वजह से उन्होंने सारी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही सलमान का मन फिर क्यों बदला, ये आज भी एक राज है. 21 साल बाद भी सलमान बैचलर हैं और सभी का वहीं सवाल है- सलमान कब शादी करेंगे?

साजिद की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में डायरेक्शन में भी कदम रख लिया था. उन्होंने अपने जिगरी दोस्त संग किक बनाई थी जिस ने बॉक्स ऑफिस के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने हाउसफुल 2, बागी,  मुझसे शादी करोगे जैसी कई फिल्में भी प्रोड्यूज की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement