'सैयारा' मंगलवार को फिर करेगी सरप्राइज, सस्ता हुआ टिकट, पहले दिन से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग

मंगलवार 'सैयारा' के लिए पांचवां दिन है मगर अभी भी फिल्म के लिए जनता का क्रेज ऐसा नजर आ रहा है, जैसा पिछले कई सालों में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के लिए पहले दिन नहीं नजर आया है. पहले दिन से ज्यादा कमाई सोमवार को करने वाली 'सैयारा', मंगलवार को फिर एक नया कारनामा करने जा रही है.

Advertisement
मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज करेगी 'सैयारा' (Photo: Instagram/@yrf) मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज करेगी 'सैयारा' (Photo: Instagram/@yrf)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' लगातार दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. पहले ही दिन से यंग ऑडियंस के दिलों पर राज कर रही ये इंटेंस लव स्टोरी जिस तरह की भीड़ थिएटर्स में जुटा रही है उसकी कल्पना भी फिल्म रिलीज होने से पहले किसी ने नहीं की थी. जनता में शानदार क्रेज के दम पर 'सैयारा' ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी हुई है. 

Advertisement

मंगलवार 'सैयारा' के लिए पांचवां दिन है मगर अभी भी फिल्म के लिए जनता का क्रेज ऐसा है, जैसा पिछले कई सालों में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के लिए पहले दिन नहीं नजर आया है. पहले दिन से ज्यादा कमाई सोमवार को करने वाली 'सैयारा', मंगलवार को फिर एक नया कारनामा करने जा रही है.

मंगलवार को 'सैयारा' की एडवांस बुकिंग
शुक्रवार को रिलीज हुई 'सैयारा' ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया था. नेशनल चेन्स में इस फिल्म के ओपनिंग डे के लिए 1 लाख 93 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि मंगलवार के लिए नेशनल चेन्स में इस फिल्म के करीब 2 लाख 20 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. यानी पहले दिन से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग 'सैयारा' को पांचवें दिन के लिए मिली है. 

Advertisement

इस जबरदस्त एडवांस बुकिंग की वजह ये है कि मंगलवार को नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर-आईनॉक्स में ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे ऑफर रहता है. जहां 'सितारे जमीन पर' जैसी फिल्म के मेकर्स ने अपने पहले मंगलवार को ये ऑफर नहीं लिया था, वहीं नई फिल्म होने के बावजूद 'सैयारा' के मेकर्स इस ऑफर के लिए तैयार थे. इस ऑफर में मंगलवार को पीवीआर-आईनॉक्स के थिएटर्स में 'सैयारा' के टिकट का अधिकतम रेट 149 रुपये रखा गया है. 

'सैयारा' को कैसे होगा सस्ते टिकट का फायदा?
सस्ते टिकट की वजह से ही 'सैयारा' के टिकट्स की एडवांस बुकिंग बढ़ी है और शुक्रवार से भी ज्यादा नजर आ रही है. सस्ते टिकट होने की वजह से थिएटर्स में वॉक-इन ऑडियंस भी बढ़ेगी. इस सस्ते टिकट का कमाल ये है कि मंगलवार दोपहर में भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर 'सैयारा' के ऑलमोस्ट 39 हजार टिकट एक घंटे में बुक हुए. 

टिकट का दाम जरूर कम हुआ है लेकिन कई फिल्मों की तरह 'सैयारा' का टिकट 99 रुपये का नहीं हुआ है. यानी नॉर्मल दिनों के मुकाबले फिल्म का टिकट सस्ता तो हुआ है लेकिन बहुह्त ज्यादा नहीं. टिकट सस्ता होने से दर्शकों की गिनती बढ़ती है जिससे ओवरऑल कलेक्शन बढ़ता है, भले प्रति टिकट कमाई कम हो रही हो. इसीलिए सस्ते टिकट ऑफर वाले दिनों में फिल्मों की कमाई बढ़ती है. 

Advertisement

मंगलवार को टिकट का ऑफर 'सैयारा' को ये बड़ा फायदा दिला रहा है और दिल्ली के कई मल्टीप्लेक्स में फिल्म के ईवनिंग शोज हाउसफुल दिख रहे हैं. इस शानदार ट्रेंड के दम पर 'सैयारा' पांचवें दिन भी 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने के लिए तैयार है. बल्कि ईवनिंग शोज की बुकिंग देखते हुए ये भी संभव नजर आ रहा है कि मंगलवार को 'सैयारा' का कलेक्शन, सोमवार से भी ज्यादा हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement