'सैयारा' सिर्फ 3 दिन में बनी ब्लॉकबस्टर, किया साल का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन

'सैयारा' सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि टियर 2 शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स तक में जमकर भीड़ जुटा रही है. इसका असर ये हुआ है कि ये फिल्म मात्र 3 दिन में ही ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और आगे बढ़ते हुए ये कई बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.

Advertisement
'सैयारा' के पोस्टर में अहान पांडे, अनीत पड्डा (Photo: IMDB) 'सैयारा' के पोस्टर में अहान पांडे, अनीत पड्डा (Photo: IMDB)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

अहान पांडे और अनीत पड्डा इस वक्त थिएटर्स में जाने वाली ऑडियंस के बीच बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर चेहरे बन चुके हैं और इसकी वजह है 'सैयारा'. रिलीज से एक हफ्ते पहले तक जिस फिल्म से के ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीदें भी बहुत ठंडी थीं, वो अब थिएटर्स में धमाका कर रही है. डायरेक्टर मोहित सूरी की ये फिल्म एक यंग लव स्टोरी और दमदार गानों का ऐसा कॉम्बिनेशन लेकर आई है जो कई थिएटर्स में म्यूजिक कॉन्सर्ट जैसा माहौल बना दे रहा है. 

Advertisement

'सैयारा' सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि टियर 2 शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स तक में जमकर भीड़ जुटा रही है. इसका कमाल ये हुआ है कि ये फिल्म मात्र 3 दिन में ही ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और आगे बढ़ते हुए ये कई बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. 

कितना है 'सैयारा' का वीकेंड कलेक्शन?
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही तय था कि ये पिछले कई सालों का सबसे बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाली है. मगर उम्मीदों को भी पीछे छोड़ते हुए 'सैयारा' ने पहले ही दिन 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये ओपनिंग कलेक्शन अजय देवगन की 'रेड 2', अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' से भी ज्यादा था. 'सैयारा' का ओपनिंग कलेक्शन इस साल बॉलीवुड का चौथा सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन रहा. 

Advertisement

शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा जंप लेते हुए 26.25 रुपये का कलेक्शन किया. ये कलेक्शन और भी ज्यादा हो सकता था अगर 'सैयारा' को और भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया होता. कई थिएटर्स में तो इस फिल्म के सामने कैपेसिटी की भी दिक्कत हुई और डिमांड के हिसाब से शोज पूरे नहीं हो सके. ये कमी रविवार को दूर हुई जब फिल्म का शो काउंट थोड़ा बढ़ा. 

शोज बढ़ने के बाद रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही कर दिया. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमानों के अनुसार तीसरे दिन 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई करीब 30% तक बढ़ी है, जो शनिवार को इतना बड़ा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में बहुत कम देखने को मिलता है. यानी अबतक 3 दिन में 'सैयारा' का टोटल नेट कलेक्शन करीब 83 करोड़ रुपये के आसपास है. 

कितना बड़ा है 'सैयारा' का ओपनिंग कलेक्शन?
बॉलीवुड के लिए इस साल सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने किया है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 121 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर अभी तक अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' थी जिसका वीकेंड कलेक्शन 81 करोड़ से ज्यादा था. 

Advertisement

अब 'सैयारा' ने अक्षय कुमार की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है और साल का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन लेकर आई है. यानी अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की फिल्मों से ज्यादा बाद वीकेंड कलेक्शन एक ऐसी फिल्म ने किया है जिसमें दो न्यूकमर्स लॉन्च हुए हैं. 

कितनी कमाई करने वाली है 'सैयारा'?
इतने दमदार वीकेंड कलेक्शन के बाद 'सैयारा' के भविष्य की साफ तस्वीर सोमवार को नजर आएगी. बड़ी-बड़ी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस स्पीड पर लगाम लगाने वाले मंडे को ये फिल्म, शुक्रवार के आंकड़े के जितना करीब पहुंचेगी उतना ही बड़ा इसका लाइफटाइम कलेक्शन होगा. फिलहाल तो हर हाल में ये फिल्म 2025 की दूसरी 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने के लिए तैयार है. अगर पहले हफ्ते में 'सैयारा' 140 करोड़ के आसपास पहुंच जाती है, तो ये बड़े आराम से 300 करोड़ तक भी जा सकती है. 

यंग लीड किरदारों, इंटेंस लव स्टोरी और शानदार म्यूजिक के साथ आई 'सैयारा' का जैसा क्रेज यंग ऑडियंस के बीच है, वो इसे आने वाले हफ्तों में भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार बनाए रखेगा. इस फिल्म को जैसी शुरुआत मिली है अगर ऐसा ही क्रेज आगे भी बना रहा तो 'सैयारा' 300 करोड़ से भी ठीकठाक ज्यादा कमाई कर सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement