पोस्टर पर उदिता को देखकर दिल बैठे थे मोहित सूरी, फ‍िल्मी है 'सैयारा' के डायरेक्टर की लवस्टोरी

सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी पत्नी एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी संग लव स्टोरी शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो कैसे उदिता से मिले और उन्हें पहली बार देखकर सोच चुके थे कि वो सिर्फ उन्हीं से शादी करेंगे.

Advertisement
पत्नी उदिता गोस्वामी संग मोहित सूरी की पहली मुलाकात (Photo: Instagram @uditaagoswami) पत्नी उदिता गोस्वामी संग मोहित सूरी की पहली मुलाकात (Photo: Instagram @uditaagoswami)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

'सैयारा' जैसी ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी देने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं. एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी संग उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. अब डायरेक्टर ने अपनी पत्नी को पहली बार मिलने से लेकर अपनी शादी तक की पूरी कहानी बताई है.

कैसे पूरी हुई मोहित सूरी-उदिता गोस्वामी की लव स्टोरी?

मोहित सूरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो उदिता को पहली नजर में ही पसंद कर चुके थे. उन्होंने एक्ट्रेस का फोटो एक बड़े होर्डिंग पर देखा और अपने दिमाग में उनसे शादी का ख्याल बना लिया. उन्होंने मुंबई में एक जूस सेंटर के बाहर बैठे उदिता की पहली फिल्म 'पाप' का पोस्टर देखा और डायरेक्टर पूजा भट्ट से मजाक में कहा कि वो उदिता से शादी करना चाहेंगे. हालांकि मोहित को उदिता के बारे में कुछ नहीं पता था.

Advertisement

मोहित ने आगे बताया कि वो कुछ समय के बाद एक फिल्म के ट्रायल पर उदिता से मिले जहां पूजा भट्ट ने उन्हें एक्ट्रेस से मिलवाया. हालांकि ये पल मोहित के लिए तब असहज बना जब पूजा ने उनकी मजाक वाली बात उदिता से कही. उन्होंने कहा कि ये मोहित हैं, डायरेक्टर बनना चाहते हैं और आपसे शादी करना चाहते हैं. वो पल थोड़ा अजीब जरूर था. लेकिन वहीं से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.'

'सैयारा' हुई सुपरहिट, क्या बोलीं उदिता गोस्वामी?

मोहित और उदिता का रिश्ता आज से लगभग 20 सालों पुराना है. दोनों ने पहली बार साल 2005 फिल्म 'जहर' में काम किया था जो मोहित की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म भी थी. इसके बाद दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की, मगर उनका प्यार आगे बढ़ता गया. फिर मोहित और उदिता ने साल 2013 में शादी रचाई और आज दो बच्चों देवी और कर्मा के पेरेंट्स हैं. अब मोहित ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'सैयारा' दी है, जिसकी सक्सेस से सबसे ज्यादा उदिता को खुशी है. 

Advertisement

उन्होंने अपने पति के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उदिता ने लिखा कि वो आमतौर पर काफी प्राइवेट हैं. वो एक-दूसरे के लिए अपना प्यार मीठी नोक-झोक के जरिए जताते हैं. उदिता का कहना है कि मोहित के लिए ये पल आसानी से नहीं आया है. उन्होंने अपनी कई सालों की मेहनत, लगन और धैर्य से इस लम्हे को हासिल किया है. कई रातें बिना नींद के गुजारी हैं और आज जब ये पल उनकी जिंदगी में आया है तो उदिता उनके लिए काफी खुश हैं. 

उदिता सैयारा का पूरा क्रेडिट सिर्फ मोहित सूरी को देती हैं. क्योंकि उन्होंने इसे बनाने के लिए काफी चीजों की कुर्बानी दी है. बता दें कि 'सैयारा' पिछले पांच दिनों से बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती आ रही है. फिल्म का कलेक्शन सिर्फ चार दिनों में 100 करोड़ के पार पहुंच चुका था. इसे लेकर लोगों की दीवानगी थिएटर्स में काफी ज्यादा देखी गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement