8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस जैसे खास मौके पर परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'साइना' के ट्रेलर को रिलीज किया गया है. इसी के साथ लोग भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की जिंदगी से भी रुबरू हुए. उम्मीद की जा रही थी कि पोस्टर और टीजर की तरह फिल्म का ट्रेलर भी दमदार होगा लेकिन यूट्यूब पर दर्शकों का रिस्पॉन्स कुछ और ही बता रहा है.
फिल्म के ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा के लुक की दाद देनी पड़ेगी. बचपन से लेकर बड़े होने तक फिल्म में साइना के लुक को हुबहू उन्हीं की तरह रखने की कोशिश की गई है. परिणीति ने साइना के किरदार में पूरा जोश ओर जज्बा दिखाया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे साइना की मां ने उसे खेल के इस मैदान में उतरने के लिए कितना प्रोत्साहित किया और हरदम उनका हौंसला बढ़ाया. ट्रेलर के एक सीन में परिणीति का हरियाणवी टोन भी मजेदार है. कुल मिलाकर ट्रेलर में साइना के करियर की शुरुआत से लेकर चैंपियनशिप जीतने तक की झलकियों को पेश किया गया है.
लोगों को नहीं पसंद आई परिणीति
यूट्यूब पर रिलीज किए गए साइना के ट्रेलर को जहां काफी लाइक्स मिले हैं, वहीं डिस्लाइक्स भी बड़ी संख्या में मिले हैं. यूजर्स ने परिणीति की एक्टिंग को निराशाजनक बताया है. लोगों का कहना है कि परिणीति जो कि फिल्म की मेन किरदार हैं, उनसे ज्यादा प्रभावी मेघना मलिक और मानव कौल का रोल लगा. एक यूजर ने तो फिल्म में परिणीति के बजाय सान्या मल्होत्रा को साइना के लिए सही एक्ट्रेस बताया है. वैसे महिला दिवस पर फिल्म के ट्रेलर के आने से लोग खुश भी हैं.
बता दें फिल्म साइना 26 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया है. साइना के कोच पुलेले गोपीचंद के रोल में मानव कौल नजर आएंगे वहीं एक्टर परेश रावल भी अहम रोल में हैं. एक्ट्रेस मेघना मलिक साइना की मां के किरदार में नजर आ रही हैं.
aajtak.in