8 घंटे की ड्राइव, जंगल में पार्टी, Saif Ali Khan ने बताया कैसे हुई Ajay Devgn के साथ दोस्ती

अजय की तारीफ करते हुए सैफ ने उन्हें 'अमेजिंग' बताया और कहा कि वो बहुत फनी और फ्रेंडली हैं. 'कच्चे धागे' के आउटडोर शूट को याद करते हुए सैफ ने बताया, 'हमने साथ में बहुत समय बिताया. सेट पर हाथों में हथकड़ी पहने हुए और राजस्थान में ड्राइव करते हुए. कभी-कभी हम लगातार आठ घंटे ड्राइव करते थे.'

Advertisement
'कच्चे धागे' में अजय देवगन, सैफ अली खान 'कच्चे धागे' में अजय देवगन, सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म 'कच्चे धागे' 90s की उन पॉपुलर फिल्मों में से एक है जिन्हें जनता आज भी देखना खूब पसंद करती है. बड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म में अजय और सैफ ने पहली बार साथ काम किया था. धुआंधार एक्शन से भरी इस फिल्म में सैफ ने पहली बार अजय के साथ काम किया था. 

Advertisement

फरवरी 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हाल ही में 25 साल पूरे कर लिए हैं. 'कच्चे धागे' में दोनों एक्टर्स ने सौतेले भाइयों का किरदार निभाया था और दोनों की पर्सनालिटी बहुत अलग थी. मगर फिर भी जब दोनों साथ आते हैं, तो पर्दे पर दोनों एक्टर्स की ट्यूनिंग और केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगी थी. फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने बताया है कि अजय के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसे अच्छी हुई थी. 

पहले सेट्स पर चुपचाप बैठे थे दोनों 
जूम के साथ एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि पहले दिन वो और अजय 'बड़ी शांति से चुपचाप' बैठे थे. लेकिन फिर अजय ने पहले कदम बढ़ाया और बोले 'मुझे लगता है हमारी अच्छी जमेगी.' और अब भी उनमें अच्छी जमती है. 

अजय की तारीफ करते हुए सैफ ने उन्हें 'अमेजिंग' बताया और कहा कि वो बहुत फनी और फ्रेंडली हैं. 'कच्चे धागे' के आउटडोर शूट को याद करते हुए सैफ ने बताया, 'हमने साथ में बहुत समय बिताया. सेट पर हाथों में हथकड़ी पहने हुए और राजस्थान में ड्राइव करते हुए. कभी-कभी हम लगातार आठ घंटे ड्राइव करते थे. हम यंग थे... हम लंबे शूट करते थे और फिर काम निपटाने के बाद जंगल में ड्रिंक्स के ल‍िए चले जाते थे... मुझे सच में ये लगता है कि इस तरह की चीजें अब नहीं होतीं.' 

Advertisement

अपनी परफॉरमेंस को खास नहीं मानते सैफ 
बातचीत में सैफ ने 'कच्चे धागे' को तो 'स्पेशल फिल्म' माना, लेकिन उन्हें फिल्म में अपना काम कुछ खास पसंद नहीं आता. सैफ ने कहा, 'मैं खुद को 'कच्चे धागे' में कुछ खास अच्छा नहीं लगता... मेरी आवाज नेजल थी और पतली थी और मैं एक एक्टर के तौर पर जमीन से जुड़ा हुआ भी नहीं था... लेकिन ये बहुत बुरा भी नहीं था.' उन्होंने आगे कहा कि वो भले फिल्म में बहुत अच्छे नहीं थे, मगर सेट की यादें- अजय का ट्रेन के नीचे घिसटने वाला 'क्रेजी' स्टंट, उनका कुछ कूल जम्प करना- उनकी सबसे अच्छी यादों में से एक हैं. 'कच्चे धागे' के बाद सैफ और अजय ए 'ओमकारा' और 'तानाजी' जैसी जबरदस्त फिल्मों में भी साथ काम किया है. 

काम की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही आर माधवन के साथ फिल्म 'शैतान' में नजर आएंगे. उनकी ये सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी. इसके बाद भी इस साल उनकी कई फिल्में आने वाली हैं. जैसे- मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन. सैफ अब जल्द ही जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' में विलेन का रोल करते नजर आएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement