Saba Ali Khan ने भतीजे Jeh Ali Khan संग मनाया नया साल, शेयर की क्यूट फोटो

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने हर बार की तरह जेह अली खान की अनसीन तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह जेह को गोद लिए पोज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Saba Ali Khan ने Jeh Ali Khan के साथ मनाया नया साल, तस्वीर की शेयर Saba Ali Khan ने Jeh Ali Khan के साथ मनाया नया साल, तस्वीर की शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • सबा ने शेयर की जेह के साथ तस्वीर
  • जेह के साथ मनाया सबा ने नया साल
  • सबा अली खान ने दी नए साल की शुभकामनाएं

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान अकसर करीना और सैफ के बच्चे तैमूर और जेह की अनसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. साथ ही पटौदी खानदान से जुड़ी कई पुरानी यादें भी शेयर करती हैं. नए साल पर भी सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह अली खान के साथ तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर में नजर आए जेह और सबा

Advertisement

इस फोटो में सबा जेह को गोद में लिए पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में जेह बेहद क्यूट लग रहे हैं. तैमूर अली खान की तरह ही फैंस करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में सबा अली खान ने सभी की इच्छा पूरी की है.

Film Wrap: पोस्टपोन हुई आलिया की RRR, सेलेब्स ने न्यू ईयर 2022 की दी फैंस को बधाई

न्यू ईयर पर BF संग रोमांटिक हुईं Esha Gupta, Liplock करती हुई आईं नजर

करीना ने अपने बेटे की तस्वीर पर जताया प्यार

फोटो शेयर करते हुए सबा ने लिखा- हैप्पी न्यू ईयर 2022. तस्वीर अच्छी नहीं आई हो लेकिन हमारी मुस्कुराहट सब कुछ बयां कर रही है. सभी को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हुए सबा ने यह तस्वीर शेयर की है. तस्वीर पर करीना ने भी अपने बेटे को लेकर कमेंट किया- मेरा बच्चा जेह, लवली.

Advertisement

करीना का साल 2021 का बेस्ट पार्ट

करीना कपूर खान भी अपने बच्चे तैमूर और जेह की कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में करीना ने भी जेह के छोटे क्यूट दातों की तारीफ करते हुए तस्वीर शेयर की थी. जिसमें करीना ने लिखा यह इस साल की सबसे बेस्ट पार्ट था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement