मालदीव में साथ हैं रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा? एक्ट्रेस के चश्मे को देख फैंस को हुआ शक

फैंस को शक है कि साउथ स्टार्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा मालदीव में साथ छुट्टियां मना रहे हैं. इसका कारण रश्मिका की एक फोटो है, जिसमें उन्हें सनग्लासेस लगाए पूल के किनारे बैठे देखा जा सकता है. फैंस का मानना है कि ये सनग्लासेस विजय देवरकोंडा के हैं. 

Advertisement
रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप में होने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. दोनों को कई बार साथ में समय बिताते और डिनर डेट्स पर जाते देखा गया है. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में भी दोनों के साथ होने का जिक्र हुआ था. अब माना जा रहा है रश्मिका और विजय साथ में मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. ये हम नहीं बल्कि दोनों के फैंस कह रहे हैं. 

Advertisement

रश्मिका ने चुराया विजय का चश्मा? 

फैंस के शक का कारण रश्मिका मंदाना की एक फोटो है. रश्मिका ने सोशल मीडिया पर अपनी मालदीव ट्रिप की फोटो शेयर की थीं. इस फोटो में उन्हें सनग्लासेस लगाए पूल के किनारे बैठे देखा गया. इन्हीं सनग्लासेस ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. फैंस का मानना है कि ये सनग्लासेस विजय देवरकोंडा के हैं. 

ऐसे कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में साथ जाते देखा गया था. जब रश्मिका एयरपोर्ट में अंदर गईं तो उनसे कुछ मिनट पहले ही विजय देवरकोंडा वहां गए थे. दोनों को साथ देख कयास लगने शुरू हो गए थे कि वह साथ में कहीं रवाना हो रहे हैं. रश्मिका की पहली हॉलिडे फोटो को देखकर भी फैंस ने कहा था कि उसे विजय ने ही खींचा है. 

Advertisement

सनग्लासेस की बात करें तो विजय देवरकोंडा जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने ऐसे ही चश्मे को लगाया हुआ था. अब रश्मिका को इस चश्मे में पोज करते देख माना जा रहा है कि दोनों साथ हो सकते हैं. ट्रिप की इन फोटोज के सामने आने के बाद से फैंस को यकीन हो गया है कि भले ही रश्मिका और विजय इंडिया से अलग-अलग रवाना हुए हों, लेकिन एक साथ मालदीव में हैं.

फैंस ने पूछे एक्ट्रेस से सवाल

फोटो पर कई फैंस ने कमेंट भी किए हैं. एक्ट्रेस से विजय देवरकोंडा को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. रश्मिका की फोटो पर एक फैन ने उनसे कमेंट में पूछा- क्या ये फोटो विजय देवरकोंडा ने कैप्चर की है? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने बिल्कुल ऐसे ही सनग्लासेस विजय देवरकोंडा के पास देखे हैं क्या आपने उनके ग्लासेस चुरा लिए? रश्मिका की ये फोटो उनके चश्मे की वजह से काफी सुर्खियों में छाई हुई है. 

बॉलीवुड में दोनों ने किया डेब्यू

करियर की बात करें तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने इसी साल अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. विजय को अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर में देखा गया था. वहीं रश्मिका, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबाय में नजर आईं हैं. लाइगर फ्लॉप साबित हुई थी. गुडबाय को दर्शक ठीकठाक सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement