धुरंधर के शूट में बिजी रणवीर सिंह, सेट से लीक हुआ शूटिंग का वीडियो

'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का सभी को इंतजार है. फिल्म की कास्ट में रणवीर सिंह शामिल हैं जिनका रोल क्या है, ये किसी को नहीं पता. अब फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है जो फैंस के अंदर एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है.

Advertisement
'धुरंधर' के सेट पर रणवीर सिंह 'धुरंधर' के सेट पर रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

'उरी' फेम डायरेक्टर आदित्य धर एक बार फिर अपने अनोखे स्टोरीटेलिंग तरीके से बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' के चर्चे इसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही होने लगे हैं. उनकी आने वाली फिल्म भी दमदार लग रही है क्योंकि इसकी कास्ट में एक से बढ़कर एक धुरंधर एक्टर्स काम कर रहे हैं. 

'धुरंधर' के सेट से लीक हुआ वीडियो

Advertisement

'धुरंधर' में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर.माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स शामिल हैं. इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है और हर एक्टर का क्या रोल होगा, इसकी जानकारी अभी तक ऑफिशियली सामने नहीं आई है. मगर बीच-बीच में फिल्म के सेट से कुछ फोटोज और वीडियोज लीक हुए हैं जिसके बाद से फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. कुछ समय पहले सेट से एक्टर रणवीर सिंह का लुक सामने आया था जो काफी वायरल हुआ था.

अब 'धुरंधर' के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर फिल्म के एक सीन को शूट करते नजर आए हैं. वीडियो में एक्टर काले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. फिल्म का सेट किसी बाजार का लग रहा है जहां आसपास काफी सारे मुसलमान रहते हैं. रणवीर ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने अपने लुक के लिए बाल और दाढ़ी बढ़ाई है. कुछ समय पहले ऐसी खबरे थीं कि फिल्म में रणवीर एक जासूस का किरदार प्ले कर रहे हैं. अब हकीकत क्या है ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा.

Advertisement

क्या है धुरंधर में सभी एक्टर्स के रोल?

आदित्य धर की 'धुरंधर' अनाउंस हुए करीब 10 महीने का वक्त गुजर चुका है. मगर इस फिल्म में किरदारों से जुड़ी अभी तक कोई पक्की खबर सामने नहीं आई है. रणवीर सिंह के लुक के अलावा, कुछ समय पहले अक्षय खन्ना का लुक सामने जरूर आया था. मगर उनका फिल्म में क्या किरदार होने वाला है, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी.

लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में अक्षय मेन विलन का रोल प्ले करने वाले हैं. इससे पहले अक्षय इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो चुकी 'छावा' में विलन का रोल प्ले कर चुके हैं. औरंगजेब के किरदार में उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था. अब क्या सचमुच अक्षय 'धुरंधर' में विलन बनेंगे? ये बात की पुष्टि कोई नहीं कर सकता. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement