83 के कोच ने Ranveer Singh के नाम लिखी इमोशनल पोस्ट, एक्टर ने किया रिएक्ट

रणवीर सिंह की बतौर कपिल देव परफॉर्मेंस काफी प्रॉमिसिंग लगी है. इस फिल्म के लिए कोच राजीव मेहरा ने रणवीर सिंह को ट्रेनिंग दी थी. हाल ही में राजीव ने एक्टर के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसपर रणवीर ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • कोच राजीव मेहरा ने लिखा इमोशनल पोस्ट
  • रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट

फिल्म 83 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और इसे क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रणवीर सिंह ने इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका अदा की है. फिल्म की स्टार कास्ट काफी मजबूत और शानदार नजर आ रही है. साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने जो वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, यह फिल्म इसपर आधारित है. रणवीर सिंह की बतौर कपिल देव परफॉर्मेंस काफी प्रॉमिसिंग लगी है. इस फिल्म के लिए कोच राजीव मेहरा ने रणवीर सिंह को ट्रेनिंग दी थी. हाल ही में राजीव ने एक्टर के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसपर रणवीर ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

राजीव ने लिखी पोस्ट
राजीव ने लिखा, "मैं बहुत खुश हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, साथ ही हर उस शख्स को धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस जर्नी का हिस्सा रहा है. जो आज हम देख पा रहे हैं और इस फिल्म से जो रिव्यू मिल रहा है, वह हम सभी की मेहनत का नतीजा है. आप लोगों के लिए यह एक प्रार्थना की तरह है. मुझे याद है हम सभी ने इसमें कितनी मेहनत, लगन और प्यार के साथ खून-पसीना एक किया है."

राजीव ने आगे लिखा, "हर बैटिंग सेशन, जो भी बॉल मैंने तुम्हें फेंकी, हर जिस बॉल पर तुम आउट हुए, हर वह एक्सरसाइज जो हमने की, हर पूल सेशन जो हमने किया और हर वह मिनट, जिसमें हमने साथ मिलकर मेहनत की, हर चीज महत्वपूर्ण साबित हुई रणवीर. मैं तुम्हारी शुक्रिया अदा करता हूं इतने प्यार का, मैं तुम्हारे हर इंच से काफी प्रेरित हूं."

Advertisement

83 Movie: वर्ल्डकप जीत का किस्सा सुनाते हुए भावुक हुए कपिल देव, छलक पड़े आंसू

राजीव की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए रणवीर सिंह ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई और साथ ही लिखा, "मेरे कोच राजीव मेहरा." बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं. इन्होंने रोमी भाटिया की भूमिका निभाई है जो कपिल देव की रियल लाइफ पत्नी हैं. रणवीर और दीपिका की ऑनल्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement