तापसी पन्नू की जगह अदिति राव हैदरी को क्यों नहीं लिया, रंगोली चंदेल का सवाल

अदिति राव हैदरी की एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं हसीन दिलरुबा में इन्हें रानी के किरदार में देखना चाहती हूं, ना कि किसी अंकल को. मुझे टॉर्चर मत करो.' बता दें कि शुक्रवार को रंगोली चंदेल ने हसीन दिलरुबा का निगेटिव रिव्यू किया था. ऐसे में उन्होंने तापसी पन्नू को खूब खरी-खरी सुनाई थी. 

Advertisement
रंगोली चंदेल और तापसी पन्नू रंगोली चंदेल और तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा को मिलने वाली खराब रिव्यू को लेकर रंगोली चंदेल खुशी मना रही हैं. अब रंगोली ने बताया है कि ऐसे रोल्स के लिए तापसी के बजाए अदिति राव हैदरी बेहतर होतीं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रंगोली चंदेल ने अदिति की तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने अपनी राय रखी.

रंगोली ने रखी अपनी राय

रंगोली ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता कि अदिति जैसी खूबसूरत टैलेंटेड एक्ट्रेसेज को हसीन दिलरुबा जैसी फिल्म क्यों नहीं मिलती. एक मॉडर्न लेकिन भावुक और प्यार की भूखी, खूबसूरत लेकिन कॉम्प्लेक्स, फेमिनिन लेकिन नाजुक हाउसवाइफ के रोल में वह परफेक्ट होतीं...लेकिन तापसी अंकल क्यों? वह इस रोल के लिए बहुत एथलीट और स्ट्रॉन्ग नजर आईं... यह कंगना का हैंगओवर क्यों यार... प्लीज कंगना सिर्फ एक ही हो सकती है और कोई सस्ती कंगना नहीं हो सकती. कृपा करके दूसरे टैलेंट पर भी ध्यान दो, गलत कास्टिंग से फिल्में खराब मत करो यार.'

Advertisement

Haseen Dillruba: पागलपन से जो न गुजरे वह प्यार कैसा, होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं

अदिति राव हैदरी की एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं हसीन दिलरुबा में इन्हें रानी के किरदार में देखना चाहती हूं, ना कि किसी अंकल को. मुझे टॉर्चर मत करो.' बता दें कि शुक्रवार को रंगोली चंदेल ने हसीन दिलरुबा का निगेटिव रिव्यू किया था. ऐसे में उन्होंने तापसी पन्नू को खूब खरी-खरी सुनाई थी. 

फिल्म हसीन दिलरुबा की बात करें तो उसमें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया था. उनके साथ हर्षवर्धन राणे ने भी अहम किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी और डायलॉग को कनिका ढिल्लों ने लिखा है और डायरेक्टर विनिल मैथ्यू ने इसे बनाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement