क्यों रणबीर कपूर की 'एनिमल' की डेट को पड़ा ख‍िसकाना? 'जवान' से लगा डर!

2023 के अंत में रणबीर कपूर अपनी मचअवेटेड फिल्म एनिमल के साथ बड़ा धमाका करने वाले हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर का अब तक का सबसे खूंखार रूप दिखने वाला है. आप एक्साइटेड हैं एनिमल देखने के लिए?

Advertisement
एनिमल फिल्म का पोस्टर एनिमल फिल्म का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

Animal Film Release Date: रणबीर कपूर और साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना की मचअवेटेड फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में रणवीर खूंखार अंदाज में दिखने वाले हैं. 'एनिमल' पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. तब ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सनी देओल की गदर 2 संग क्लैश से बचने के लिए रणबीर की फिल्म की रिलीज डेट टाली गई है. लेकिन अब 'एनिमल' के पोस्टपोन की असली वजह सामने आ गई है. 

Advertisement

क्यों पोस्टपोन हुई थी 'एनिमल'?

एनिमल के प्रोड्यूसर और टी सीरीज के हेड भूषण कुमार ने अब IndiaToday.in संग एक्सक्लूसिव बातचीत में एनिमल की रिलीज डेट को अगस्त से हटाकर दिसंबर में शिफ्ट करने का असली कारण बताया है. उन्होंने कहा- संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल काफी शानदार है. हम इसे 1 दिसंबर को रिलीज करेंगे. ये तारीख फाइनल हो चुकी है. हमें पहले वाली रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा था, क्योंकि फिल्म का कुछ काम बाकी रह गया था. 

भूषण कुमार ने आगे कहा- आप अगर जवान की एडवांस बुकिंग देखेंगे, तो वो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा हुई थी, जो साउथ सिनेमा की मार्केट है. मेरे डायरेक्टर, एक्टर्स और हीरोइन सभी साउथ से हैं. एनिमल एक पैन इंडिया फिल्म है. इसलिए हम इसे कई भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हम इसे जवान की तरह हर जगह प्रमोट करना चाहते हैं. 

Advertisement

'जवान' की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी एनिमल?

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा- फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने की एक वजह ये भी थी कि ये एक म्यूजिकल फिल्म है. इसमें 8 गाने हैं. हमें सभी गानों को अलग-अलग भाषाओं में डब करना पड़ा है. दूसरी भाषाओं में गाने को रणबीर पर फिट बैठाने में समय लग रहा है. 

'हमनें इन्हीं वजहों से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया था और अब हम अपने इस फैसले से काफी खुश हैं. कई सारी फिल्में थिएटर्स में काफी अच्छा कर रही हैं. ये बॉक्स ऑफिस के लिए एक अच्छा संकेत है.' 

एनिमल इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणबीर फुल एक्शन मोड में दिखेंगे. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद रणबीर कपूर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है.

---- समाप्त ----
इनपुट: भावना अग्रवाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement