बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद बुधवार को मुंबई वापस लौटे हैं. ऐसे में दोनों को जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां उन्हें कई फैन्स ने घेरा. कोई सेल्फी लेने की होड़ में आता नजर आया तो कोई रणबीर-आलिया के बेहद करीब जाते भी दिखाई दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर गर्लफ्रेंड आलिया को फैन्स से बचाते नजर आ रहे हैं. दोनों ही तेजी के साथ फैन्स और मीडिये से बचते हुए एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखाई दिए हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
इस दौरान आलिया भट्ट ने ब्राउन कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी थी, जिसके ऊपर उन्होंने व्हाइट शर्ट कैरी की थी. साथ ही ब्लू जीन्स पहनी थी. वहीं, रणबीर कपूर ब्लैक आउटफिट में नजर आए. दोनों ने ही ब्लैक शेड्स लगाए हुए थे. मालूम हो कि दोनों ही रणबीर के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए पाली के सुजान जवाई रिजॉर्ट पहुंचे थे. यह आम जनता के लिए 1 अक्टूबर से खुलेगा.
रणबीर को बर्थडे विश करते हुए आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रणबीर को अपनी लाइफ बताया था. झील किनारे दोनों ही सनसेट का आनंद लेते नजर आए थे. आलिया ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी लाइफ." इसके साथ ही उन्होंने लाल रंग की हार्ट इमोजी भी बनाई थी. बता दें कि आलिया और रणबीर ने जिस रिजॉर्ट में दो रातें बिताई उसका किराया 70 हजार से लेकर 1.65 लाख रुपये तक है.
जोधपुर में Ranbir Kapoor ने आलिया भट्ट संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जिंदगी
रिजॉर्ट के अंदर कैंपिंग से रणबीर और आलिया की कुछ इनसाइड फोटोज भी सामने आई हैं. दोनों झील किनारे मैट पर सनसेट का आनंद लेते दिखाई दिए. उनकी धुंधली तस्वीरों से भी रणबीर और आलिया के खुशनुमा पल का अंदाजा लगाया जा सकता है. रणबीर और आलिया ने कैंप के अंदर लोगों के साथ फोटो खिंचवाई है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
aajtak.in