एक साथ नजर आएंगे रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन, राकेश रोशन बनाएंगे फिल्म

खबरों के मुताबिक, दोनों ही जल्द ही एक फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं. राकेश रोशन, दोनों को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं, ऐसी चर्चाएं हैं. 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की डेथ एनवर्सरी पर राकेश रोशन पत्नी पिंकी रोशन संग उनके घर गए. दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि वह ऋतिक और रणबीर को साथ में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Advertisement
राकेश रोशन राकेश रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और एक्टर राकेश रोशन काफी अच्छे दोस्त थे. साथ ही दोनों अपने जमाने के शानदार एक्टर्स भी थे. इसमें कोई शक नहीं कि दोनों के बेटे रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन आज के समय में एक्टिंग के बेताज बदशाह है. हम सभी ने इनकी फिल्में एन्जॉय की हैं, लेकिन कभी दोनों को साथ में ऑनस्क्रीन नहीं देखा. अगर ऐसा होता है तो बड़े पर्दे पर चार चांद लग जाएंगे. 

Advertisement

खबरों के मुताबिक, दोनों ही जल्द ही एक फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं. राकेश रोशन, दोनों को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं, ऐसी चर्चाएं हैं. 30 अप्रैल को ऋषि कपूर की डेथ एनवर्सरी पर राकेश रोशन पत्नी पिंकी रोशन संग उनके घर गए. दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि वह ऋतिक और रणबीर को साथ में कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

राकेश रोशन ने कही यह बात
टाइम्स ऑफ इंडिया संग इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के घर गए थे. वहां, हम नीतू, रिद्धिमा और रणबीर से मिले. हम दोनों ही वहां करीब दो से तीन घंटे तक थे. ऋषि को लेकर काफी बाते हुईं. मैंने रणबीर को अपनी कई स्टोरीज बताईं, जब ऋषि और मैं यंग हुआ करते थे और साथ थे. मैं उन वेकेशन्स के बारे में रणबीर को बता रहा था, जहां हम दोनों साथ गए और खूब मजे किए. बचपन में रणबीर और ऋतिक दोनों ही साथ उन वेकेशन्स पर शामिल होते थे. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही दोनों साथ फिल्म में भी नजर आएंगे. 

Advertisement

पत्नी संग पूल में एन्जॉय करते दिखें राकेश रोशन, बेटे ऋतिक रोशन का आया रिएक्शन

राकेश ने कहा कि अभी मेरे पास कुछ भी पुख्ता नहीं, जिसके दम पर मैं यह कह सकूं कि मैं दोनों को कास्ट करूंगा. फिल्म 'कृष 4' को भी अभी होल्ड पर डाल दिया है. कोविड-19 खत्म हो तो हम आगे की प्लानिंग शुरू करें. बता दें कि ऋतिक रोशन इस फिल्म का हिस्सा होने वाले थे और चीजें डिवेलपमेंट स्टेज पर थीं. साल 2019 में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' रिलीज हुई थी जो साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही. वहीं, रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म 'संजू' में देखे गए थे. अब वह जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट संग नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement