हमारे वक्त तो 'सीता' बनी नायिका को लोग गले तक नहीं लगा सकते थे, 'किस' तो दूर की बात: दीपिका चिखलिया 

टेलीविजन में सीता के किरदार को अमर कर देने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने आदिपुरुष फिल्म प्रमोशन के दौरान कृति सेनन और ओम राउत के बीच हुए 'किस' कंट्रोवर्सी पर अपनी बात रखी है.

Advertisement
कृति सेनन-दीपिका चिखलिया कृति सेनन-दीपिका चिखलिया

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

पिछले दिनों 'आदिपुरुष' फिल्म प्रमोशन के दौरान कृति सेनन कंट्रोवर्सी में फंस गई, जब फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने उन्हें मंदिर परिसर में 'किस' कर लिया था. इस वीडियो के आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा. धार्मिक भावना पर ठेस पहुंचाने का तर्क देकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया गया. 

कृति ने किरदार को निभाया है, मैंने जिया है

Advertisement

आजतक डॉट इन से इस मुद्दे पर सीता के किरदार को अमर कर देने वाली दीपिका चिखलिया से बातचीत की, तो उन्होंने भी इस एक्शन की निंदा करते हुए अपनी बात रखी है. दीपिका का कहना है,'मुझे लगता है कि ये आजकल के एक्टर्स के साथ यह बहुत बड़ी दिक्कत है कि वो न तो किरदार में घुसते हैं और न ही उसके इमोशन को समझ पाते हैं. उनके लिए तो रामायण तो महज एक फिल्म ही रही होगी. शायद ही उन्होंने अपनी आत्मा को इसमें झोंका होगा. देखिए, कृति आज की जनरेशन की एक्ट्रेस हैं.आज के दौर में किसी को किस या हग कर लेना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है. उसने कभी खुद को सीता जी समझा नहीं होगा. ये इमोशन की बात हो जाती है, मैंने सीता के किरदार को जिया है वहीं आज की एक्ट्रेसेज उसे महज एक रोल समझकर निभाती हैं. फिल्म या प्रॉजेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

Advertisement

किस करना तो दूर की बात है..

दीपिका आगे कहती हैं, 'अब हमारी बात कर लें, तो हमारे सेट पर किसी की मजाल नहीं थी कि वो हमारा नाम तक लेकर पुकारे. जब हम अपने किरदार पर होते थे, तो सेट से ही कई लोग आकर हमारे पैर छुने लगते थे. वो दौर ही अलग था. उस समय हमें एक्टर समझा ही नहीं हमें तो भगवान ही समझ बैठे थे लोग.  हम तो किसी को गले तक नहीं लगा सकते थे, किस तो बहुत दूर की बात हो गई. आदिपुरुष भी रिलीज के बाद सभी एक्टर्स अपने दूसरे प्रॉजेक्ट्स में बिजी हो जाएंगे और किरदार को शायद भूल जाएंगे लेकिन हमारे साथ ऐसा कभी हुआ ही नहीं. हमें तो ऐसा ट्रीट किया जाने लगा कि हम कहीं ऊपर से आए भगवान हैं और इस दुनिया में रह रहे हैं. यही वजह है कि हमने भी कुछ ऐसा नहीं किया कि लोगों के सेंटीमेंट को चोट पहुंचे.'

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement