Ram Setu Trailer: 'श्रीराम के लाखों मंदिर पर सेतु सिर्फ एक', जान की बाजी लगाकर सच ढूंढ़ने निकले अक्षय कुमार

राम सेतु का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में अक्षय का लुक बदला है. लंबे बाल, आंखों में चश्मा, हल्की सफेद दाढ़ी में अक्षय का किलर लुक फैंस का दिल जीत रहा है. आपको जानकर हैरानी नहीं होगी कि राम सेतु 2022 में रिलीज हो रही खिलाड़ी कुमार की 5वीं फिल्म है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

एक्शन, एडवेंचर और सस्पेंस से होकर गुजरती राम सेतु की जर्नी देखने को एक्साइटेड बैठे फैंस के लिए गुडन्यूज है. अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यकीन मानिए राम सेतु की इस अद्भुत जर्नी को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. सोशल मीडिया यूजर्स को भी राम सेतु का ट्रेलर भा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement


कैसा है ट्रेलर?
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से राम सेतु को तोड़ने की इजाजत मांगी है. इस चुनौती को चैलेंज दे रहे हैं अक्षय कुमार. जो पुरात्तव विज्ञानी हैं, वे राम सेतु को बचाने निकले हैं. वे 7000 साल पुराने सच की खोज करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा चुके हैं. अक्षय इतिहास की परत खोलकर सच का पता लगाएंगे. ट्रेलर थ्रिलिंग है. बैकग्राउंड स्कोर सब्जेक्ट के हिसाब से परफेक्ट है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे. किसी ने इसे आउटस्टैंडिंग बताया है तो कोई ब्लॉकबस्टर कह रहा. कईयों की तो राम भक्ति जाग उठी है. कुल मिलाकर कहें तो ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है.

दिवाली पर रिलीज होगी राम सेतु

25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में राम सेतु को रिलीज किया जाएगा. दिवाली के शुभ मौके पर रिलीज हो रही राम सेतु अक्षय कुमार फैंस के लिए परफेक्ट गिफ्ट है. फिल्म का ट्रेलर दमदार और थ्रिलिंग है. इसने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया ह. फैंस मूवी के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. एक्शन एडवेंचरस फिल्म राम सेतु को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. लीड रोल में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस,  नुसरत भरुचा, सत्या देव नजर आएंगे. फिल्म राम सेतु की रहस्यमयी दुनिया की सैर कराती है. अक्षय archaeologist (पुरात्तव  विज्ञानी) बने हैं. जो राम सेतु को बचाने के मिशन पर निकले हैं.

Advertisement

देखें ट्रेलर...

राम सेतु का हिट होना जरूरी

फिल्म में अक्षय का लुक बदला है. लंबे बाल, आंखों में चश्मा, हल्की सफेद दाढ़ी में अक्षय का किलर लुक फैंस का दिल जीत रहा है. आपको जानकर हैरानी नहीं होगी कि राम सेतु 2022 में रिलीज हो रही खिलाड़ी कुमार की 5वीं फिल्म है. इससे पहले वे बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, कठपुतली में काम कर चुके हैं. कठपुतली ओटीटी पर आई थी. मूवी को पसंद किया गया था. मगर इससे पहले सिनेमाघरों में आई एक्टर की तीनों फिल्में बड़ी फ्लॉप साबित हुईं.

उम्मीद की जा रही है कि राम सेतु के साथ फिर से थियेटर्स का रुख करना अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हो. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए. राम सेतु का न चलना खिलाड़ी कुमार को बड़ा आघात दे सकता है. फैंस की तो यही उम्मीद है साल के आखिर में अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस किंग साबित हों.

आपको कैसा लगा राम सेतु का ट्रेलर?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement