बॉलीवुड एक्टर रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी रिलेशनशिप में हैं. फैन्स को यह खुशखबरी एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर दी थी. अब रकुल ने जैकी के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर को अपना 'सनशाइन' बताया है. बता दें कि रकुल प्रीत सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खास अपडेट्स शेयर करना पसंद नहीं करती हैं.
रकुल ने लिखी इमोशनल पोस्ट
जैकी को बर्थडे विश करते हुए रकुल ने एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे सनशाइन. दुआ करती हूं कि तुम ऐसे ही हमेशा मुस्कुराते रहो और दूसरों को हंसाते रहो, जैसे तुम करते आ रहे हो. तुम जानते हो कि मैं यह भी दुआ करती हूं कि तुम जो जीवन में चाहते हो, वह सब तुम्हें मिले, जैकी भगनानी."
रकुल इससे पहले कई सारे इंटरव्यू में रिलेशनशिप से जुड़े सवाल को टालती नजर आई हैं. एक पोस्ट के जरिए रकुल प्रीत सिंह ने जैकी संग रिलेशनशिप की बात खुद फैन्स को बताई थी. अब आखिरकार रकुल को उनका पार्टनर मिल ही गया है. दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं और इन्हें फैन्स भी खूब पसंद करते हैं.
जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप में हैं रकुल प्रीत सिंह, बर्थडे पर फोटो शेयर कर बताया सबसे बड़ा गिफ्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल कई सारी फिल्मों का हिस्सा भी हैं. वह 'अटैक', 'मेडे', 'थैंक गॉड', 'डॉक्टर जी' और 'इंडियन 2' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. जल्द ही एक्ट्रेस 'छत्रिवाली' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में एक्ट्रेस एक ऐसे अवतार में नजर आएंगी जो आज से पहले उन्होंने नहीं निभाया है. फिल्म को प्रोड्यूस रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं और निर्देशन तेजस प्रभास संभाल रहे हैं. फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है. रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में कॉन्डोम टेस्टर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
aajtak.in