बॉयफ्रेंड आदिल पर फूटा Rakhi Sawant का गुस्सा, मीडिया के सामने बोलीं- आप ही बात कर लो

पैपराजी ने राखी से पूछा कि वो पॉप सिंगर एनरिके इग्लेसियस के वायरल वीडियो के बारे में क्या सोचती हैं. राखी ने कहा क्या फर्क पड़ता है, वो एनरिके है उसकी किस ही कितनी महंगी है, करना चाहिए. इसी बीच आदिल भी पैप से अपनी बात करने लगे. बस फिर क्या था, राखी नाराज हो गईं और वहां से चली गईं.

Advertisement
राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

राखी सावंत इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. हर जगह राखी आजकल अपने प्यार आदिल दुर्रानी के साथ ही स्पॉट होती हैं. आदिल दुर्रानी संग वो कितना प्यार में हैं इसे जाहिर करने का कोई मौका वो हाथ से जाने नहीं देतीं. लेकिन कभी-कभी वो कुछ ऐसा कर जाती हैं कि देखने वाले या तो दंग रह जाते हैं. हाल ही में राखी आदिल संग कैमरे के सामने लिपटती नजर आई थीं. वहीं अब राखी उनसे नाराज हो गई हैं. आदिल ने कैमरे के सामने उनकी बात जो काट दी है. 

Advertisement

आदिल से नाराज हुईं राखी 
राखी सावंत को अटेंशन कितना पसंद है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. राखी हमेशा ही कैमरे के सामने रहना चाहती हैं. फिर वो बिग बॉस का घर हो या सड़क, मजाल कोई उनका फ्रेम कट जाए. आपको याद होगा बिग बॉस के लास्ट सीजन में अर्शी खान ने राखी का फ्रेम काट दिया था. इसके बाद राखी काफी भड़की थीं. यही नही उनके डायलॉग्स के वीडियो तक यशराज मुखाते ने बना डाले थे. लेकिन इस बार उनके सामने उनके बॉयफ्रेंड आदिल आ गए. 

हुआ यूं कि राखी पैपराजी से बात कर रही थीं कि आदिल ने बीच में अपनी बात करने लगे. बस फिर क्या था, राखी नाराज हो गईं और वहां से चली गईं. इन दिनों पॉप सिंगर एनरिके इग्लेसियस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो एक फैन को किस करते दिख रहे हैं. इस पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हो रही है. पैपराजी ने राखी से पूछा कि वो पॉप सिंगर एनरिके इग्लेसियस के वायरल वीडियो के बारे में क्या सोचती हैं. पहले तो राखी सिंगर का नाम समझी नहीं. फिर राखी ने कहा क्या फर्क पड़ता है, वो एनरिके है उसकी किस ही कितनी महंगी है, करना चाहिए.

Advertisement

इसी बीच एक पैप ने पूछा राखी अगर आदिल भी आपको ऐसे करें तो? ये सवाल राखी ने तो नहीं लेकिन आदिल ने सुन लिया. इसके जवाब में उन्होंने उस पैप को टोक दिया. इस बीच राखी दूसरे पैपराजी से बात कर रही थीं. राखी के कंधे पर हाथ डाले खड़े आदिल की बात से राखी की बातों में खलल पड़ गई. जिसे राखी बर्दाश्त नहीं कर पाई. राखी ने कहा- यार आप क्या करते हो? कैमरा चालू है. आप बात कर लो. मैं चली जाती हूं. ये कहते हुए राखी पीछे चली जाती हैं. फिर कहती हैं ऐसे थोड़े होता है, मैं बात कर रही हूं आप बोलने लग जाते हों. कल भी आपने ऐसा ही किया था.

खबर है कि राखी इस बार भी बिग बॉस का हिस्सा बनने वाली हैं. राखी कई बार बिग बॉस का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने फिर से कैमरे के सामने ये ख्वाहिश जाहिर की है. इस बार राखी सावंत चाहती हैं कि इस बार वो आदिल के साथ शो में एंट्री लें. इसके बाद बिग बॉस के घर में उनकी शादी भी कराई जाए और कन्यादान सलमान खान करें. वैसे कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि राखी सावंत भी बिग बॉस की टीआरपी के लिए जरूरी सी लगती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement